scriptWeather News : हाड़ौती में इन्द्र की मेहर, मूसलाधार से उफने नदी-नाले | Heavy Rain in kota Division | Patrika News
कोटा

Weather News : हाड़ौती में इन्द्र की मेहर, मूसलाधार से उफने नदी-नाले

खातौली-श्योपुर मार्ग रहा ठप, निचले क्षेत्रों के मकानों में बरसाती पानी घुसा

कोटाJul 26, 2019 / 07:33 pm

shailendra tiwari

Weather News : हाड़ौती में इन्द्र की मेहर, मूसलाधार से उफने नदी-नाले

Weather News : हाड़ौती में इन्द्र की मेहर, मूसलाधार से उफने नदी-नाले

कोटा. हाड़ौती में शुक्रवार को तीसरे दिन भी झमाझम बारिश हुई। इससे खेतों में पानी भर गया। नदी-नाले उफन गए। पार्वती नदी में उफान आने के कारण खातौली-श्योपुर मार्ग पर यातायात ठप हो गया। बारां जिले के शाहाबाद क्षेत्र की सिरसा नदी में उफान आ गया।
इससे कई घरों में पानी घुस गया। कोटा में सुबह दस बजे आधे घंटे रिमझिम बारिश हुई। दोपहर बाद बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने बीते 24 घंटे में 1 एमएम बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 29.5 व न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
यह भी पढ़ें

अधिकारियों से विश्वास उठा, धारीवाल जी अब आप का ही आसरा ! व्यापारी बोला चक्कर लगाते लगाते बीमार हो गया 

इटावा में सरकारी स्कूल की दीवार गिरी
जिले के इटावा क्षेत्र में सुबह से दोपहर एक बजे तक कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होती रही। इससे सरकारी स्कूल की दीवार गिर गई। पार्वती नदी में उफान आने के कारण दोपहर एक बजे बाद से खातौली-श्योपुर मार्ग पर यातायात ठप हो गया। खातौली-सवाईमाधोपुर मार्ग करीब एक माह से बंद है। सुल्तानपुर क्षेत्र में रात को शुरू हुई बारिश शुक्रवार दोपहर दो बजे तक जारी रही। सांगोद में सुबह साढ़े ग्यारह बजे से आधे घंटे तक तेज व चेचट में बारह बजे से पन्द्रह मिनट तक रिमझिम बारिश हुई। मोड़क में सुबह कुछ समय फुहारें आई। रावतभाटा में मौसम साफ रहा।

यह भी पढ़ें

जनता एक्सप्रेस पर पथराव से दिल्ली से कोटा तक मचा हड़कम्प


यहां भी बरसे बदरा
बूंदी शहर में सुबह से ही बादल छाए रहे। दोपहर साढ़े तीन बजे तक बूंदाबांदी होती रही। नैनवां, इन्द्रगढ़, केशवरायपाटन, कापरेन सहित अन्य जगहों पर हल्की बारिश हुई। शाम पांच बजे तक बूंदी में 5, केशवरायपाटन में 5, इन्द्रगढ़ में 15, नैनवां में 21 एमएम बारिश दर्ज की गई।

शाहाबाद में 6 इंच बारिश
बारां जिले में मानसून की मेहरबानी तीसरे दिन शुक्रवार को भी जमकर बरसी। दिनभर रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। इससे गर्मी व उमस से लोगों को खासी राहत रही। अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तामपान 25 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं सुबह आठ बजे तक बीते चौबीस घंटों में सबसे अधिक बारिश 6 इंच (151 मिमी) शाहाबाद उपखंड मुख्यालय पर दर्ज हुई। कस्बे के निकट सिरसा नदी में उफान आने से निचले क्षेत्रों के मकानों में बरसाती पानी घुसा।
यह भी पढ़ें

पुलिस अधिकारी से बोली पूनम ‘दीदी’ जिन्होंने मेरा ये हाल किया है, उनको सजा दिलाओ


उमस से राहत नहीं
झालावाड़ जिले में दो दिन से हो रही बूंदाबांदी से तापमान में कमी आई है, लेकिन उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिली। जिले में बादल छाए रहे, लेकिन बिना बरसे ही निकल गए। अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम 25 डिग्री रहा।

Home / Kota / Weather News : हाड़ौती में इन्द्र की मेहर, मूसलाधार से उफने नदी-नाले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो