scriptकोटा में मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफने, पुलियाओं पर 2 फीट पानी | horrible rain in kota, heavy rain in Rajasthan | Patrika News
कोटा

कोटा में मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफने, पुलियाओं पर 2 फीट पानी

कस्बे में बुधवार शाम साढ़े चार बजे करीब मौसम ने अचानक करवट बदली तथा करीब आधे घण्टे झमाझम बारिश हुई। इससे यहां नालियां व नाले उफान पर आ गए।

कोटाJul 19, 2018 / 12:36 am

​Zuber Khan

Heavy Rain in Rajasthan

5 घंटे की मूसलाधार बारिश से गुंजाली नदी में आया उफान, रावतभाटा के 8 गांवों का टूटा सम्पर्क

मण्डाना. कस्बे में बुधवार शाम साढ़े चार बजे करीब मौसम ने अचानक करवट बदली तथा करीब आधे घण्टे झमाझम बारिश हुई। इससे यहां नालियां व नाले उफान पर आ गए। सड़कों पर एक से दो फीट पानी जमा हो गया। लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। यहां बस स्टैण्ड से कस्बे में जाने वाले मार्ग पर एक फीट तथा मान्दलिया-मण्डाना सम्पर्क सड़क पर राज का कुआं के निकट पुलिया निर्माण नहीं होने से दो फीट पानी भर गया।
यह भी पढ़ें

रावतभाटा में पुलिस मुकबर की निर्मम हत्या, बात करने के बहाने घर से बाहर बुलाया और सुनसान राह पर उतार डाला मौत के घाट



ग्रामीणों का का कहना है कि यहां पर विधायक भवानीसिंह राजावत आए थे। तब उन्हें समस्या से अवगत कराया था। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित कर समस्या का समाधान करने के लिए कहा था, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। बारिश से बिजली बंद हो गई जो देर रात तक बहाल नहीं हो पाई।
यह भी पढ़ें

उधारी चुकाने के लिए रखा अपराध की दुनिया में कदम, लाखों का माल उड़ाकर भागे बूंदी, जूतों ने पकड़वा दिया



गोदल्याहेड़ी में एक घंटे झमाझम

गोदल्याहेड़ी. कस्बे में सुबह से तेज गर्मी के बाद दोपहर को मौसम का मिजाज बदला। आसमान में काली घटाएं छाई और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ जो एक घंटे तक जारी रहा। लोगों को गर्मी-उमस से राहत मिली वहीं, खेतों में पर्याप्त पानी मिलने से किसानों के चेहरों पर खुशी नजर आई। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पानी भर गया। इधर, अरनिया, मोरपा, दाहरा, कैथोड़ी, ताथेड़, गोदल्याहेड़ी, राजपुरा, किशनपुरा सहित कई गांवों में एक घंटे तेज बरसात हुई।
OMG: गाय को बचाने के प्रयास में पलटी कार, पांच युवकों की हालत नाजुक

आधा दर्जन गांवों में झमाझम बरसे मेघ
सुल्तानपुर. क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में बुधवार को झमाझम बारिश हुई। यहां दिनभर तेज गर्मी के बाद दोपहर को मौसम का मिजाज बदला और तेज बारिश शुरू हुई जो रुक-रुक कर देर शाम तक जारी रही। कस्बे में शाम 4 बजे से तेज बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी-उमस से राहत मिली। वहीं, नालियों का पानी सड़कों पर आने से गंदगी हो गई। राहगीरों को आवागमन में परेशानी हुई। क्षेत्र के कंवरपुरा, दीगोद, कोटसुवां , मारवाड़ा चौकी सहित कई गांवों में झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे।

Home / Kota / कोटा में मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफने, पुलियाओं पर 2 फीट पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो