scriptआईआईटी-एनआईटी काउंसलिंग : चौथे राउण्ड का सीट आवंटन, खाली सीटों की भी मैट्रिक्स भी जारी… | IIT-NIT Counseling: seat allotment of fourth round, matrix of vacant | Patrika News
कोटा

आईआईटी-एनआईटी काउंसलिंग : चौथे राउण्ड का सीट आवंटन, खाली सीटों की भी मैट्रिक्स भी जारी…

ये सभी सीटें इन एनआईटी की होम स्टेट कोटा से हैं। विद्यार्थी चौथे राउण्ड में सीट आवंटन के बाद गुरुवार शाम 5 बजे तक रिपोर्ट कर सकते हैं….

कोटाJul 11, 2019 / 01:21 am

Anil Sharma

कोटा. आईआईटी-एनआईटी समेत देश के 107 श्रेष्ठ तकनीकी शिक्षण संस्थानों की 43277 सीटों के लिए जोसा की ओर से ज्वाइंट काउंसलिंग के चौथा राउण्ड का सीट आवंटन जारी होने के साथ ही भरी एवं खाली रही सीटों की मैट्रिक्स भी जारी कर दी गई। सीट मैट्रिक्स के अनुसार तृतीय राउण्ड तक 23 आईआईटी की 12463 सीटों पर सुपर न्यूमेरेरी आवंटन मिलाकर 13599 विद्यार्थियों को सीटें आवंटित की गई। आवंटित की गई सीटों में 11183 छात्र एवं 2416 छात्राएं शामिल हैं।
read more : जिन्दगी की पाठशाला : कुदरत ने रोशनी छीनी, जब्जे से निकाली उजली राह…

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि फ ीमेल पूल की 1295 सीटों पर 1121 सुपर न्यूमेरेरी सीटें मिलाकर 2416 सीटों पर आवंटन हुआ। जेंडर न्यूट्रल पूल की 11168 सीटों पर 15 सुपर न्यूमेरेरी सीटें मिलाकर 11183 सीटों पर आवंटन हुआ। आईआईटी में 1136 सुपर न्यूमरेरी सीटों पर आवंटन हुआ। एनआईटी में फीमेल पूल से 2976 सीटें एवं 634 सुपरन्यूमेरेरी सीटें मिलाकर कुल 3610 सीटों पर, ट्रिपल आईटी 168 सीटें एवं 96 सुपर न्यूमेरेरी सीटें मिलाकर कुल 264 सीटों पर, जीएफटीआई की 134 सीटें एवं 37 सुपर न्यूमेरेरी सीटें मिलाकर कुल 171 सीटें छात्राओं को आवंटित की गई।
read more : हाईटेक साइबर क्राइम: न ओटीपी पूछा और न ही एटीएम कार्ड नम्बर, फिर भी बैंक अकाउंट से निकाल लिए 20 हजार…

इस प्रकार कुल 1888 सुपर न्यूमेरेरी सीटें जोसा काउंसलिंग के चौथे राउण्ड में फीमेल पूल से आवंटित की गई। तृतीय राउण्ड तक एनआईटी की कुल 327 सीटें खाली रहीं। इसमें 293 सीटें जेंडर न्यूट्रल पूल कोटा से एवं 34 सीटें फ ीमेल पूल कोटा से हैं, जिसमें एनआईटी अगरतला की 74, नागालैंड की 51, सिक्किम की 50, मिजोरम की 37, अरुणाचल प्रदेश की 32, जालंधर की 28, कालीकट की 17, मणिपुर की 14, मेघालय की 9, पाण्डुचेरी एवं कुरुक्षेत्र की 7-7 तथा गोवा की 1 सीट शामिल हैं। गौरतलब है कि ये सभी सीटें इन एनआईटी की होम स्टेट कोटा से हैं। विद्यार्थी चौथे राउण्ड में सीट आवंटन के बाद गुरुवार शाम 5 बजे तक रिपोर्ट कर सकते हैं।

Home / Kota / आईआईटी-एनआईटी काउंसलिंग : चौथे राउण्ड का सीट आवंटन, खाली सीटों की भी मैट्रिक्स भी जारी…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो