scriptआईआईटी-एनआईटी ज्वॉइंट काउंसलिंग जारी | IIT-NIT joint counseling continues | Patrika News
कोटा

आईआईटी-एनआईटी ज्वॉइंट काउंसलिंग जारी

प्रथम मॉक सीट आवंटन 22 को
 

कोटाOct 20, 2021 / 07:30 pm

shailendra tiwari

आईआईटी-एनआईटी ज्वॉइंट काउंसलिंग जारी

आईआईटी-एनआईटी ज्वॉइंट काउंसलिंग जारी

कोटा. देश के आईआईटी-एनआईटी मिलकर कुल 114 कॉलेजों की 52 हजार 453 सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वॉइंट काउंसलिंग चल रही है। विद्यार्थी 25 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व कॉलेज ब्रांचेज की च्वॉइसेज भर सकते हैं।
ज्वॉइंट सीट काउंसलिंग का प्रथम मॉक सीट अलोकेशन 22 अक्टूबर को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा। मॉक सीट अलॉकेशन 21 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक जो विद्यार्थी अपनी कॉलेज च्वॉइस भर देंगे, उनके आधार पर जारी किया जाएगा। प्रथम राउंड का सीट आवंटन 27 अक्टूबर को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

दो साल बाद गांधीसागर बांध का एक स्लूज गेट खोलकर की जल निकासी


कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि विद्यार्थी प्रथम मॉक सीट आवंटन से उन्हें क्या कॉलेज ब्रांच मिल सकती है, इसका अनुमान लगा सकते है और उसके अनुरूप ही अपनी भरी हुई कॉलेज ब्रांच प्राथमिकता सूची में बदलाव कर सकते हंै। प्रथम मॉक सीट आवंटन केवल एक अनुमान मात्र है, क्योंकि इसमें अभी सारे विद्यार्थी भाग नहीं लेते हैं।

Home / Kota / आईआईटी-एनआईटी ज्वॉइंट काउंसलिंग जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो