scriptआईआईटी-एनआईटी जोसा काउंसलिंग : द्वितीय मॉक सीट आवंटन कल | IIT-NIT JOSA Counselling, Second Mock Seat Allotment Tomorrow | Patrika News
कोटा

आईआईटी-एनआईटी जोसा काउंसलिंग : द्वितीय मॉक सीट आवंटन कल

च्वॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तक

कोटाOct 23, 2021 / 09:04 pm

shailendra tiwari

आईआईटी-एनआईटी जोसा काउंसलिंग : द्वितीय मॉक सीट आवंटन कल

आईआईटी-एनआईटी जोसा काउंसलिंग : द्वितीय मॉक सीट आवंटन कल

कोटा. देश के आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी, जीएफ टीआई की कुल 114 कॉलेजों की 52453 सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वॉइंट काउंसलिंग चल रही है। ज्वॉइंट सीट काउंसलिंग का द्वितीय मॉक सीट अलोकेशन रविवार सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा। विद्यार्थी 25 अक्टूबर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व कॉलेज ब्रांचेंज की च्वॉइसेज भर सकते हैं।
पूर्व में जारी किए गए प्रथम मॉक सीट अलोकेशन में कुल 1 लाख 32 हजार 404 विद्यार्थियों ने 1 करोड़ 27 लाख 40 हजार 554 च्वॉइसेस भरी थी। इस वर्ष जोसा काउंसलिंग छह राउण्ड में होगी। इस काउंसलिंग में विद्यार्थियों को 114 कॉलेजों के 708 प्रोग्राम्स की च्वॉइस को भरने का विकल्प दिया गया है। प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन 27 अक्टूबर को सुबह 10 बजे घोषित किया जाएगा।
अंतिम सेव च्वॉइसेस होगी ऑटोलॉक
विद्यार्थी जोसा काउंसलिंग में भरी हुई च्वॉइसेज को 24 अक्टूबर सुबह 11 बजे से लॉक कर सकते हैं। विद्यार्थियों द्वारा कॉलेज च्वॉइसेस को 25 अक्टूबर शाम 5 बजे तक लॉक नहीं करने पर अंतिम सेव च्वॉइस स्वत: ही ऑटोलॉक हो जाती है। 27 अक्टूबर को सीट आवंटित होने पर विद्यार्थियों को 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर फीस जमा व दस्तावेज को अपलोड करना होगा। अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज में विद्यार्थियों को 10वीं, 12वीं की अंकतालिका, कैटेगिरी सर्टिफिकेट, कैंसिल चेक की कापी, मेडिकल सर्टिफिकेट, जेईई मेन अथवा एडवांस्ड का प्रवेश पत्र शामिल हैं।
ओबीसी व ईडब्ल्यूएस का प्रमाण पत्र 1 अप्रेल 2021 के बाद का होना अनिवार्य है। संबंधित दस्तावेज के प्रारूप जोसा काउंसलिंग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। जोसा काउंसलिंग बिजनस रूल के अनुसार, कैटेगिरी संबंधित दस्तावेज नहीं देने पर संबंधित कैटेगिरी वाले विद्यार्थी का आवंटन निरस्त करते हुए उसे आगामी काउंसलिंग राउण्ड में सामान्य श्रेणी से सीआरएल के आधार पर सीट आवंटित की जाएगी।

Home / Kota / आईआईटी-एनआईटी जोसा काउंसलिंग : द्वितीय मॉक सीट आवंटन कल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो