scriptअनुशासनहीनता के मामले में निपटे बोरखेड़ा थाना सीआई | Illegal recovery in lands case sp of Police made line spot to CI | Patrika News
कोटा

अनुशासनहीनता के मामले में निपटे बोरखेड़ा थाना सीआई

शहर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बुधवार शाम बोरखेड़ा थानाधिकारी हरेन्द्र सिंह सौदा को थाने से हटा कर लाइन हाजिर कर दिया

कोटाOct 16, 2019 / 10:57 pm

Suraksha Rajora

रेंज बदलकर कोटा आये थे,यहाँ जमीनों की वसूली में कर रहे थे खाकी को दागदार,बोरखेड़ा सीआई लाइन हाजिर

रेंज बदलकर कोटा आये थे,यहाँ जमीनों की वसूली में कर रहे थे खाकी को दागदार,बोरखेड़ा सीआई लाइन हाजिर

कोटा. शहर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बुधवार शाम बोरखेड़ा थानाधिकारी हरेन्द्र सिंह सौदा को थाने से हटा कर लाइन हाजिर कर दिया। थानाधिकारी के खिलाफ पिछले काफी समय से अनियमितता की शिकायतें मिल रही थी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सौदा को कई बार हिदायत देने के बाद भी उनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं होने के कारण शहर एसपी नाराज थे। इसके चलते बुधवार शाम को सीआई हरेन्द्र सिंह को लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन भेज दिया गया। उधर बताया गया कि बोरखेड़ा थाने में जमीनों के मामलों में थानाधिकारी की भूमिका की एवं आमजन के साथ गलत व्यवहार की आला अधिकारियों को लगातार शिकायतें मिल रही थीं।
हरेन्द्र सिंह को लोकसभा चुनाव के समय उदयपुर से रेंज बदलकर कोटा लगाया गया था। सौदा उदयपुर में भी अपनी कार्यशैली को लेकर अधिकारियों की नजर में किरकिरी बन गए थे। पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि सौदा की कार्यशैली को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद उन्हें लाइन हाजिर किया गया है।
36 लाख के मुआवजे का चेक देने के बदले मांग रहे थे ढाई लाख की घूस, सरकारी लिपिक को बचा लिया, सहअभियुक्त की जमानत खारिज

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि सीआई को अनुशासनहीनता व लगातार की शिकायतों के चलते उन्हें लाइन हाजिर किया गया है।

Home / Kota / अनुशासनहीनता के मामले में निपटे बोरखेड़ा थाना सीआई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो