scriptITI: फेल -पास -फेल के चक्कर में दाव पर लगा students का भविष्य | Inaccurate Issuing Examination Results at ITI | Patrika News
कोटा

ITI: फेल -पास -फेल के चक्कर में दाव पर लगा students का भविष्य

iti विद्यार्थियों को पहले फेल किया जा रहा है। जब दोबारा परीक्षा दे रहे तो पास किया जा रहा है, लेकिन परिणाम पुराना फेल वाला ही जारी किया जा रहा।

कोटाMay 30, 2018 / 04:17 pm

shailendra tiwari

iti result

ITI: फेल -पास -फेल के चक्कर में दाव पर लगा students का भविष्य

कोटा . एक तरफ सरकार सरकारी व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों को मोटिवेट किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जोधपुर प्राविधिक निदेशालय की ओर से मनमाने तरीके से गलत परीक्षा परिणाम जारी कर विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
CBSE 10th result 2018: बेटियों ने फिर लगाई छलांग


इससे विद्यार्थियों में रोष व्याप्त है। परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों को पहले फेल किया जा रहा है। जब दोबारा परीक्षा दे रहे तो पास किया जा रहा है, लेकिन परिणाम पुराना फेल वाला ही जारी किया जा रहा। कई विद्यार्थी पास हो चुके है, लेकिन आवेदन करते समय कम्प्यूटर पर उन्हें फेल दर्शा रहे है। विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल से लेकर उपनिदेशक तक शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
यह भी पढ़ें
3 लाख मेडिकल students का भविष्य तय होगा 18 जून को


ऐसे जारी हो रहे रिजल्ड

श्रीराम चन्द्र औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के छात्र जगदीश प्रसाद ने बताया कि छात्र सरफराज इलेक्ट्रीशियन टे्रड से सैकण्ड सेम में फेल हुआ। उसने दोबारा पेपर दिया। उस परिणाम में वह पास हुआ। परन्तु दो दिन पहले जो परिणाम प्रकाशित किया। उसमें उसको पहले जो फेल का परिणाम था। वहीं प्राप्त हुआ।
यह भी पढ़ें
बढ़ रहा पारा होने लगी मंजिलो की राह मुश्किल


इसी तरह छात्र जितेन्द्र, इंसाफ, अनिश, मोहम्मद फेजान, धर्मवीर छात्र पास है, परन्तु जब वह फार्म भर रहे तो वहां फेल दिखाई दे रहा है। छात्र रामबाबू मीणा, आवेश, अब्दुल के नम्बर कम कर दिए। छात्र जगदीश प्रसाद ने परीक्षा फरवरी 2018 में दी गई थी, लेकिन परिणाम 2017 का ही दिखाई दे रहा है।
Ramzan special: रोज़ेदार को सृष्टि के मालिक के करीब लाता है रमजान


आईटीआई के विद्यार्थियों के गलत परीक्षा परिणाम की सूचना जारी होने की शिकायत नहीं मिली। विद्यार्थी ऑफिस आकर शिकायत लिखकर दे सकते है। शिकायत पर उचित एक्शन लिया जाएगा।
– अशोक शर्मा, उपनिदेशक, आईटीआई कोटा

Home / Kota / ITI: फेल -पास -फेल के चक्कर में दाव पर लगा students का भविष्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो