scriptकोटा के तीन सर्राफा कारोबारियों के यहां आयकर सर्वे की कार्रवाई | Income tax team did survey at 3 businessmen | Patrika News
कोटा

कोटा के तीन सर्राफा कारोबारियों के यहां आयकर सर्वे की कार्रवाई

आयकर अधिकारियों ने दस्तावेज जब्त कर अपने कब्जे में ले लिए हैं।

कोटाFeb 13, 2020 / 08:24 pm

Jaggo Singh Dhaker

कोटा के तीन सर्राफा कारोबारियों के यहां आयकर सर्वे की कार्रवाई

कोटा के तीन सर्राफा कारोबारियों के यहां आयकर सर्वे की कार्रवाई

कोटा. आयकर प्रभार कोटा की ओर से गुरुवार को शहर के रामपुरा सर्राफा बाजार स्थित तीन सर्राफा कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर एक साथ सर्वे की कार्रवाई शुरू की है। आयकर अधिकारियों ने दस्तावेज जब्त कर अपने कब्जे में ले लिए हैं। प्रधान आयकर आयुक्त एस.एस. गौतम के निर्देशन में कार्रवाई चल रही है।
शराब ठेके के आवेदन के लिए अब जमा नहीं करवानी होगी धरोहर राशि

आयकर विभाग की टीम दोपहर बाद रामपुरा पहुंची और तीन सर्राफा कारोबारियों के यहां सर्वे की कार्रवाई शुरू की, जो देर रात तक चलने की संभावना है। आयकर अधिकारी जेवरात का मूल्यांकन करने में जुटे हैं। कारोबारियों के यहां लेन-देन से संबंधित कई कच्ची पर्चियां भी मिली हैं, उनकी जांच कर रहे हैं।

आरएसी जवान का टूटा दम

कोटा. आरएसी द्वितीय बटालियन में तैनात पुलिसकर्मी की गुरुवार सुबह मौत हो गई। वह सात दिन पहले छुट्टी जाते समय सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल हो गया था। उसे एमबीएस चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था।
सरकार पर तंज, ‘राज बदला लेकिन कोटा में आवारा मवेशियों की समस्या नहीं बदली’

छबड़ा के पावी गांव निवासी राहुल (30) आरएसी द्वितीय बटालियन में तैनात था। वह 7 फरवरी को एक दिन की छुट्टी लेकर अपने गांव गया हुआ था। वहां से वापस ड्यूटी पर लौटते समय हिंगलोड के पास सड़क दुर्घटना में वह घायल हो गया। परिजनों ने उसे छबड़ा अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे एमबीएस अस्पताल रैफर किया गया था। जहां गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई। बापचा पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

Home / Kota / कोटा के तीन सर्राफा कारोबारियों के यहां आयकर सर्वे की कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो