scriptजेईई-मेन 2022: जुलाई सेशन में ‘राजस्थान’ देशभर में अव्वल | JEE-Main 2022: 'Rajasthan' tops the country in July session | Patrika News
कोटा

जेईई-मेन 2022: जुलाई सेशन में ‘राजस्थान’ देशभर में अव्वल

देश के 31 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी व 30 जीएफटीआई की लगभग 33 हजार से ज्यादा सीटों पर प्रवेश के लिए हुई देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन का परिणाम जारी कर दिया गया है। एनटीए की ओर से जेईई मेन जुलाई सेशन की परीक्षा में राजस्थान राज्य से सर्वाधिक 3 विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त की।
 
 

कोटाAug 08, 2022 / 11:32 pm

Jaggo Singh Dhaker

jeeen.jpg
कोटा. देश के 31 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी व 30 जीएफटीआई की लगभग 33 हजार से ज्यादा सीटों पर प्रवेश के लिए हुई देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन का परिणाम जारी कर दिया गया है। एनटीए की ओर से जेईई मेन जुलाई सेशन की परीक्षा में राजस्थान राज्य से सर्वाधिक 3 विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त की। इस आधार पर राजस्थान राज्य जुलाई सेशन में देशभर में प्रथम स्थान पर रहा। जुलाई सेशन में आंध्रप्रदेश के 2 विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त की। इसके आधार पर आंध्रप्रदेश देशभर में दूसरे स्थान पर रहा। जुलाई सेशन में ही तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, केरल के भी एक-एक विद्यार्थी ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया। यह सभी 5 राज्य तीसरे स्थान पर रहे।एजुकेशन एक्सपर्ट के अनुसार जुलाई सेशन में राजस्थान राज्य के पार्थ भारद्वाज, कृष्ण शर्मा व मयंक मोटवानी ने 100 परसेंटाइल प्राप्त की। कुल मिलाकर कहा जाए तो कृष्ण, पार्थ व मंयक की तिकड़ी ने मिलकर राजस्थान को सिरमौर बनाया। इससे पूर्व जून सेशन में राजस्थान से सिर्फ ‘नव्य’ ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया था। जून व जुलाई सेशन में संयुक्त रूप से 100 परसेंटाइल के आधार पर आंध्रप्रदेश, तेलंगाना सर्वाधिक पांच-पांच विद्यार्थियों के साथ प्रथम स्थान पर रहे। राजस्थान राज्य 100 परसेंटाइल में 4 विद्यार्थियों के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
राष्ट्रीय स्तर पर 100 परसेंटाइल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का आंकड़ा
जून सेशन : 14
जुलाई सेशन : 10

दोनों सेशन के विद्यार्थियों की कुल संख्या – 24
100 परसेंटाइल का राज्यवार आंकड़ा

प्रथम स्थान
– आंध्र प्रदेश व तेलंगाना

आंध्र प्रदेश: जून सेशन 3, जुलाई सेशन 2, 100 परसेंटाइल की कुल संख्या 5
तेलंगाना: जून सेशन 4, जुलाई सेशन 1, 100 परसेंटाइल की कुल संख्या 5

दूसरा स्थान: राजस्थान
राजस्थान: जून सेशन 1, जुलाई सेशन 3, 100 परसेंटाइल के कुल संख्या 4

तीसरा-स्थान : उत्तरप्रदेश

उत्तर प्रदेश : जून सेशन 1 जुलाई सेशन 1, 100 परसेंटाईल की कुल संख्या 2

चौथा स्थान : आसाम, बिहार, हरियाणा, पंजाब, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र व केरल : कुल 8 राज्य

एक-एक विद्यार्थी 100 परसेंटाइल

इन 8 राज्यों में से प्रत्येक में एक-एक विद्यार्थी ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया। 3 राज्यों महाराष्ट्र, केरल, बिहार में एक-एक विद्यार्थी ने जुलाई सेशन में 100 परसेंटाइल प्राप्त किया, जबकि जून सेशन में इन राज्यों से कोई 100 परसेंटाइल नहीं था। शेष 5 राज्यों में असम, हरियाणा, पंजाब, झारखंड व कर्नाटक में से एक-एक विद्यार्थी ने जून सेशन में 100 परसेंटाइल प्राप्त किया था, किंतु जुलाई सेशन में कोई भी विद्यार्थी इन राज्यों में से 100 परसेंटाइल प्राप्त नहीं कर पाया।

Home / Kota / जेईई-मेन 2022: जुलाई सेशन में ‘राजस्थान’ देशभर में अव्वल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो