scriptजेईई मैन्स-अप्रैल आवेदन की अंतिम तिथि 7 मार्च तक | JEE Mains-April application deadline till 7 March | Patrika News
कोटा

जेईई मैन्स-अप्रैल आवेदन की अंतिम तिथि 7 मार्च तक

JEE Mains 2020 11 लाख विद्यार्थियों पर जारी हो सकती है जेईई मेन रैंक

कोटाMar 03, 2020 / 07:25 pm

Suraksha Rajora

जेईई मैन्स-अप्रेल आवेदन की अंतिम तिथि 7 मार्च तक

जेईई मैन्स-अप्रेल आवेदन की अंतिम तिथि 7 मार्च तक

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन-अप्रेल, 5 से 11 अप्रेल के मध्य देश के 224 शहरों के परीक्षा केन्द्रों पर होगी। इसके आवेदन की अंतिम तिथि 7 मार्च तक रखी गई है।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया जनवरी जेईई मेन में 8 लाख 69 हजार 10 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे और अभी तक एक लाख 80 हजार से अधिक नए विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। जिन्होंने जनवरी जेईई मेन परीक्षा ही नहीं दी। इस प्रकार जेईई मेन जनवरी व अप्रेल मिलाकर कुल आवेदन करने वाले यूनिक कैंडिडेट 11 लाख से अधिक होने की पूरी संभावना है।
जेईई मेन ऑल इंडिया रैंक जारी करने के लिए जेईई मेन परीक्षा में बैठने वाले कुल यूनिक कैंडिडेट के जनवरी व अप्रेल परीक्षाओं में से प्राप्त उच्चतम एनटीए स्कोर को लिया जाता है। इस प्रकार जनवरी जेईई मेन के हर एनटीए स्कोर जो कि 7 डेसिमल पर्सेन्टाइल में है पर दो से तीन हजार विद्यार्थियों के जुडऩे की संभावना रहेगी।
आवेदन में त्रुटि सुधार का मौका

विद्यार्थियों के हित को देखते हुए एनटीए ने जेईई मेन जनवरी व अप्रेल में हुई त्रुटियों को सुधारने के लिए अंतिम अवसर 8 से 12 मार्च के मध्य दिया गया। जिसमें विद्यार्थी आवश्यकतानुसार अपने आवेदन में हुई त्रुटियों में सुधार कर सकते हैं।
कई अन्य संस्थानों की आवेदन प्रक्रिया जारी
ऐसे विद्यार्थी जिनका जेईई मेन एनटीए स्कोर पीछे हैं, उनके पास जेईई मैन के अतिरिक्त कई प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों के आवेदन करने का विकल्प उपलब्ध है। जैसे बिटसेट, वीआईटी, कॉमेडके, मनीपाल, अमृता, एसआरएम, यूपीईएस, एलपीयू, कलिंगा, आईपीयू, ट्रिपलआईटी हैदराबाद आदि संस्थानों की भी आवेदन प्रक्रिया जारी है। विद्यार्थी अपनी आवश्यकतानुसार इन संस्थानों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

Home / Kota / जेईई मैन्स-अप्रैल आवेदन की अंतिम तिथि 7 मार्च तक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो