scriptस्वाद नहीं आने पर ज्वैलर ने कराया टेस्ट, पॉजिटिव निकला | jeweller found corona positive in kota | Patrika News
कोटा

स्वाद नहीं आने पर ज्वैलर ने कराया टेस्ट, पॉजिटिव निकला

स्वर्ण रजत मार्केट का व्यवसायी निकाला पॉजीटिव

कोटाJun 25, 2020 / 10:03 pm

Jaggo Singh Dhaker

सुहागरात से पहले ही दूल्हे की Coronavirus से मौत, बड़ी संख्या में बाराती भी​ मिले पॉजिटिव

oronavirus

कोटा. गुरुवार को कोटा में कोरोना के 9 नए संक्रमित मामले सामने आए।तलवंडी निवासी और स्वर्ण रजत मार्केट में सोने-चांदी का व्यवसाय करने वाले 58 वर्षीय व्यक्ति ने स्वाद नहीं आने और सूंघने में दिक्कत होने पर कोरोना टेस्ट कराया था। उसे तीन-चार दिनों से बुखार भी था। टेस्ट में वह पॉजिटिव आए।
मेडिकल कॉलेज का ईसीजी तकनीशियन व एमबीएस का संविदाकर्मी कोरोना पॉजिटिव

एमबीएस में रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पर्ची काटने वाला संक्रमित
नए अस्पताल के संदिग्ध वार्ड में ड्यूटी कर रहा रायपुरा निवासी ईसीजी तकनीशियन पॉजिटिव मिला। उसे तीन-चार दिनों से बुखार की शिकायत थी। उसने कोरोना टेस्ट करवाया था। वह एक माह से लगातार ड्यूटी कर रहा है। वहीं, एमबीएस अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पर्ची काटने का काम करते पूनम कॉलोनी निवासी युवक भी संक्रमित मिला है। उसे भी बुखार की शिकायत थी। उसने एमबीएस अस्पताल में ही कोविड का सेम्पल दिया था।

पिता के बाद बेटी पॉजिटिव

पिछले दिनों पॉजिटिव आए कैथून निवासी बुजुर्ग की 42 वर्षीय बेटी भी संक्रमित मिली है। रावतभाटा निवासी यह महिला अपने भाई के निधन पर अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कैथून आई थी।

Home / Kota / स्वाद नहीं आने पर ज्वैलर ने कराया टेस्ट, पॉजिटिव निकला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो