scriptकलश यात्रा निकाली | Kalash Yatra | Patrika News
दौसा

कलश यात्रा निकाली

झाझ वाली ढाणी में श्रीमद्भागवत् कथा ज्ञानयज्ञ व शिव पंचायत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई

दौसाFeb 17, 2017 / 12:09 pm

gaurav khandelwal

kalash yatra

kalash yatra

बहरावण्डा(गढोरा). कस्बे की झाझ वाली ढाणी में श्रीमद्भागवत् कथा ज्ञानयज्ञ व शिव पंचायत प्राण प्रतिष्ठा का लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई। जो सीताराम मन्दिर से शुरू होकर कुम्हार, जांगिड़, नयावासी मोहल्ले से गुजरती हुई कार्यक्रम स्थल पहुंची।
 यात्रा में महिलाएं सिर पर मंगल कलश रखकर भजन गाती आगे बढ़ रही थी, वहीं पुरुष श्रद्धालु बैण्डबाजों की धुन नाचते गाते चल रहे थे। यात्रा का जगह जगह ग्रामीणों ने स्वागत किया। 

पं. केदारप्रसाद शर्मा ने कथा श्रवण का महत्व बताया। बनवारी लाल, मिश्रीलाल, मुकेश सहित अनेक लोग मौजूद थे ।
कथा श्रवण से मोक्ष की प्राप्ति

सैंथल. कस्बे के चतुर्भुज मन्दिर में आयोजित भागवत कथा में गुरुवार को आचार्य सत्यनारायण इन्दोरिया ने कहा कि भागवत ही मनुष्य का जीवन है। 

मनुष्य को प्रतिदिन भागवत का श्रवण करना चाहिए। कथा श्रवण से ही मोक्ष की प्राप्ति होती है। महिलाओं ने भजनों पर नृत्य किया।सन्तोष जसोरिया, दीपक सैनी मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो