scriptसर्द रातो में मिलेगी गर्माहट, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर कम्बल निधि की शुरूआत | kambal nidhi scheme begin for poors in kota | Patrika News
कोटा

सर्द रातो में मिलेगी गर्माहट, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर कम्बल निधि की शुरूआत

Good News : तीमारदारों को मिलेगी ठंड से राहत

कोटाDec 09, 2019 / 04:51 pm

Rajesh Tripathi

सर्द रातो में मिलेगी गर्माहट, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर कम्बल निधि की शुरूआत

सर्द रातो में मिलेगी गर्माहट, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर कम्बल निधि की शुरूआत

कोटा। सरकारी चिकित्सालय में उपचार कराने वाले रोगियों के परिजनों को सर्द रातों में कमल व रजाई उपलब्ध करवाने के लिए लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा बूंदी सांसद ओम बिरला की पहल पर जन सहयोग से संचालित होने वाली निशुल्क कम्बल निधि प्रकल्प का शुभारंभ रविवार को महाराव भीमसिंह चिकित्सालय एवं न्यू मेडिकल चिकित्सालय में हुआ । कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला एवं पूर्व महापौर महेश विजय ने महाराव भीमसिंह चिकित्सालय एवं कोटा जिला सहकारी होलसेल उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष हरि कृष्ण बिरला ने न्यू मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में प्रकल्प का शुभारंभ किया। केंद्र की शुरुआत की जानकारी आने के साथ ही रजाई और कंबल लेने वालों की केंद्र पर कतारें लग गई। केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर राजेश बिरला ने कहा कि सरकारी चिकित्सालयों में अधिकतम निर्धन वर्ग के लोग उपचार के लिए आते हैं ऐसे लोग धन के अभाव में कई बार रात्रि मैं खुले आकाश में सोने को मजबूर रहते हैं ऐसे लोगों की सहायता के लिए लोकसभा अध्यक्ष की पहल पर केंद का संचालन किया जा रहा है ।
video- भाई मर गया, मैं भी मर जाउंगी पर अपराधी को पकडवा कर
रहूंगी,भाई का शव देखकर बहन का गुस्सा फटा

कमल के शुभारंभ में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्राचार्य डॉ विजय सरदाना महाराव भीमसिंह चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ नवीन सक्सेना सहित विभिन्न चिकित्सक गण नर्सिंग स्टाफ उपस्थित महाराव भीमसिंह चिकित्सालय में प्रकल्प के संचालक चंद्रमोहन योगी एवं न्यू मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में सुमित जांगिड़ ने बताया कि केंद्र पर 200 रजाई व200 कम्बल रखे गए हैं जिन्हें प्रतिदिन रात्रि उपयोग के लिए रखी गई है। जिन्हें रोगियों के परिजन लेकर जाते हैं एवं सुबह पुनः केंद्र पर जमा करवाते हैं। आवश्यकता के अनुसार रजाई व कंबल की संख्या और भी बड़ा दी जाती है

Home / Kota / सर्द रातो में मिलेगी गर्माहट, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर कम्बल निधि की शुरूआत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो