scriptदिल्ली से फोन घनघनाया तो दौड़ पड़े अफसर | kota cad | Patrika News
कोटा

दिल्ली से फोन घनघनाया तो दौड़ पड़े अफसर

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संभागीय आयुक्त को दिए निर्देश हर हाल में टेल तक पानी पहुंचाएं

कोटाFeb 27, 2020 / 10:22 pm

Ranjeet singh solanki

दिल्ली से फोन घनघनाया तो दौड़ पड़े अफसर

दिल्ली से फोन घनघनाया तो दौड़ पड़े अफसर

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को दिल्ली से संभागीय आयुक्त एल.एन. सोनी को फोन पर इटावा क्षेत्र के टेल तक नहरों का पानी पहुंचाने के निर्देश दिए है। उन्होंने संभागीय आयुक्त को कहा कि आप खुद जल प्रवाह की निगरानी करें, क्यों टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है, जो अड़चन आ रही है, उसे तत्काल दूर करें। किसान किसी भी सूरत में परेशान नहीं होने चाहिए।इटावा क्षेत्र के किसान प्रतिनिधियों ने लोकसभा अध्यक्ष को फोन पर पानी नहीं पहुंचने पर फसलें सूखने की शिकायत की। इसके बाद बिरला ने संभागीय आयुक्त से इस संबंध में विस्तृत चर्चा की। इसके बाद सीएडी प्रशासन हरकत में आया। संभागीय आयुक्त के निर्देश पर अतिरिक्त क्षेत्रीय विकास आयुक्त प्रियंका गोस्वामी ने अभियंताओं व अधिकारियों के साथ क्षेत्र की नहरों का दौरा किया तथा सभी क्षेत्रों में बराबर पानी पहुंचने की बात कही।अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार, अधिशासी अभियन्ता महेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारियों के लवाजमे के साथ अयाना ब्रांच कैनाल तथा लक्ष्मीपुरा डिस्ट्रीब्यूटरी का दौरा कर स्थिति देखी। गोस्वामी ने बताया कि हेड तथा टेल क्षैत्र के किसानों को पानी मिले, इसके लिए शीघ्र अधिकारियों की बैठक लेकर विचार विमर्श किया जाएगा।

Home / Kota / दिल्ली से फोन घनघनाया तो दौड़ पड़े अफसर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो