scriptसड़क हादसे में घायल युवक की एसपी गौरव यादव ने बचाई थी जान, अपनी गाड़ी में लेकर पहुंचे थे अस्पताल | kota city sp once saved life of injured man | Patrika News
कोटा

सड़क हादसे में घायल युवक की एसपी गौरव यादव ने बचाई थी जान, अपनी गाड़ी में लेकर पहुंचे थे अस्पताल

गौरव यादव होंगे कोटा के नए शहर पुलिस अधीक्षक

कोटाFeb 10, 2020 / 06:43 pm

shailendra tiwari

सड़क हादसे में घायल युवक की एसपी गौरव यादव ने बचाई थी जान, अपनी गाड़ी में लेकर पहुंचे थे अस्पताल

सड़क हादसे में घायल युवक की एसपी गौरव यादव ने बचाई थी जान, अपनी गाड़ी में लेकर पहुंचे थे अस्पताल

कोटा. राज्य सरकार ने रविवार देर रात आदेश जारी आईपीएस गौरव यादव को कोटा सिटी एसपी लगाया है। यादव अब तक झुंझुनूं एसपी के पद पर कार्यरत थे। इससे पहले वे सीकर, हनुमानगढ़ में एसपी रह चुके हैं। कोटा एसपी दीपक भार्गव को चितौड़ में लगाया गया है। झुंझुनूं में एसपी रहते हुए गौरव यादव ने एक घायल व्यक्ति की जान बचाकर ना केवल एक मिसाल दी है, बल्कि जिंदगी को बचाने के लिए हर कोई कितनी मदद कर सकता है, उसका भी संदेश दिया था। एसपी गौरव यादव ने घायल को अपने गनमैन की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया था ।इसके बाद युवक की जान बची थी।
पीडि़त परिवारों का सर्वे सूची में नाम तक नहीं

सरगोठ रींगस के पास घायल हो गया था युवक
दरअसल झुंझुनूं एसपी गौरव यादव जयपुर से झुंझुनूं आ रहे थे, इसी दौरान रींगस से पांच किलोमीटर पहले सरगोठ के पास सड़क पर भीड़ इक_ा थी। एसपी गौरव यादव ने भीड़ को देखते हुए गाड़ी रुकवाई और खुद जाकर देखा तो पता चला कि एक बाइक सवार सड़क पर घायल पड़ा हुआ था। सड़क हादसे में अधिक खून बहने से युवक की हालत गंभीर हो गई थी। एसपी गौरव यादव ने तुरंत अपने गनमैन सुदेश की मदद से अपनी गाड़ी में घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर इलाज करने के बाद उसे जयपुर रेफर किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो