scriptलक्जरी कार में चल रहा था गलत काम | Kota Crime News: Latest Crime News | Patrika News
कोटा

लक्जरी कार में चल रहा था गलत काम

कार में सट्टे की खाईवाली करते चार सटोरिये गिरफ्तार

कोटाJan 23, 2021 / 10:13 pm

Ranjeet singh solanki

लक्जरी कार में चल रहा था गलत काम

लक्जरी कार में चल रहा था गलत काम

कोटा. कैथूनीपोल पुलिस ने लक्जरी कार में खाईवाली करते हुए चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है। सटोरियों के पास 20 लाख रुपए के सट्टे का हिसाब मिला, जिसमें 2 लाख 21 हजार 200 रुपए नकद बरामद किए हैं। थानाधिकारी सत्यपाल पारीक ने बताया कि शुक्रवार देर रात रामतलाई में नई बिना नम्बर की लक्जरी कार में चार व्यक्तियों द्वारा सट्टे की खाईवाली की गोपनीय सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर छापा मारा तो शबीर पठान उर्फ आशू, सुरेश, इमरान तथा दीपेश गौतम को खाईवाली करते गिरफ्तार किया। आरोपियों से चार मोबाइल भी बरामद किए हैं। आरोपी सुरेश के खिलाफ चार, केशवपुरा निवासी दीपेश उर्फ बिट्टू के खिलाफ 10, साबिर पठान के खिलाफ चार तथा इमरान पर एक मुकदमा दर्ज है। यह कार सट्टा लगाने वाले ने हाल में खरीदी थी। पुलिस का कहना है कि इस क्षेत्र में सट्टे की खाईवाली करने की लगातार शिकायतें आ रही थी। इस कारण लगातार निगाह रखी जा रही थी। सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की गई।

Home / Kota / लक्जरी कार में चल रहा था गलत काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो