scriptकोटा-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन में होने वाला था ऐसा कुछ, लेकिन पहले ही पुलिस ने धरदबोचा | Kota-Hisar Express robbery accused arrested in kota | Patrika News
कोटा

कोटा-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन में होने वाला था ऐसा कुछ, लेकिन पहले ही पुलिस ने धरदबोचा

डकैती की साजिश रचते 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया

कोटाFeb 10, 2020 / 08:07 pm

shailendra tiwari

कोटा-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन में होने वाला था ऐसा कुछ, लेकिन पहले ही पुलिस ने धरदबोचा

कोटा-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन में होने वाला था ऐसा कुछ, लेकिन पहले ही पुलिस ने धरदबोचा

कोटा. कोटा-जयपुर-हिसार एक्सप्रेस में डकैती होने वाली थी, लेकिन पुलिस ने आरोपियों को पहले की पकड़ लिया। आरपीएफ और जीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ट्रेन में डकैती की साजिश रचते 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने सोमवार को बताया कि 9 फरवरी की रात गश्त करते हुए आरपीएफ निरीक्षक मनीष कुमार प्लेटफॉर्म नम्बर एक-ए पर पहुंचे तो वहां अंधेरे में कुछ महिला-पुरुष कोटा से जयपुर जाने वाली ट्रेन में डकैती डालने की साजिश रच रहे थे।
मनीष कुमार ने जाप्ते की मदद से तीन पुरुष और दो महिलाओं को पकड़ लिया, जबकि 3 जने भागने में सफल हो गए। इसके बाद जीआरपी के उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह जाप्ते के साथ पहुंचे और आरोपी गजेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, कृष्णम को गिरफ्तार किया तो उनके पास चाकू और ब्लेड के टुकड़े मिले।
मौके पर आरोपित गजेन्द्र सिंह की पत्नी सोनिया और अन्य महिला रामदासी बाई को भी गिरफ्तार किया। सोमवार शाम को फरार आरोपी महावीर उर्फ सत्तू को भी गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस को जांच में पता चला कि इस साजिश में 8 आरोपी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों में महिला आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। वहीं पुरुष आरोपियों को रिमांड पर सौंपा है।

Home / Kota / कोटा-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन में होने वाला था ऐसा कुछ, लेकिन पहले ही पुलिस ने धरदबोचा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो