scriptयात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोटा जयपुर के बीच आज से शुरू होगी नियमित उड़ान | Kota Jaipur regular air services will start from today | Patrika News
कोटा

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोटा जयपुर के बीच आज से शुरू होगी नियमित उड़ान

कोटा-जयपुर के बीच आज से नियमित हवाई सेवा शुरू होगी। गुरुवार को दोनों शहरों के बीच हुआ एयर ट्रायल पूरी तरह सफल रहा। 

कोटाAug 18, 2017 / 09:54 am

​Vineet singh

kota, kota latest news, kota big news, news in hindi, Kota Airport, flight, IGI Airport, flight from kota, Air connectivity, flight from kota to delhi, flight from delhi to kota, flight from kota to jaipur, flight from jaipur to kota, Supreme Airlines, Cessna Grand Caravan, Aircraft, Flight timetable, Air fare

दोपहर तीन बजे कोटा से जयपुर के लिए रवाना होगी फ्लाइट

लंबे समय से हवाई सेवा शुरू होने का इंतजार कर रहे कोटा के लोगों के लिए अच्छी खबर। कोटा जयपुर के बीच नियमित फ्लाइट का संचालन शुरू होने के साथ ही शुक्रवार से उनका यह इंतजार खत्म हो जाएगा। इसके बाद दिल्ली और पड़ोसी राज्यों के प्रमुख शहरों के लिए भी हवाई सेवा शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें

यहां देखिए

कोटाजयपुर हवाई सेवा के किराए से लेकर टाइम टेबल तक की हर जानकारी

सफल रहा ट्रायल 

इंट्रा स्टेट विमान सेवा पॉलिसी के तहत निजी कंपनी सुप्रीम एविएशन ने गुरुवार को जयपुरकोटाजयपुर के बीच ट्रायल सफल रहा। जयपुर से सुप्रीम एविशन के नौ सीटर विमान ने ट्रायल रन के लिए दोपहर ढ़ाई बजे उड़ान भरी और करीब सवा तीन बजे कोटा एयरपोर्ट पर लैंडिंग की। इस विमान ने कोटा एयरपोर्ट पर 15 मिनट रुकने के बाद वापस जयपुर के लिए उड़ान भरी। ट्रायल सफल रहने के बाद आज मुख्यमंत्री कोटा और जयपुर के बीच नियमित हवाई सेवा का विधिवत शुभारंभ करेंगी।
 
यह भी पढ़ें

पहली बार आयोजित हुआ आईटी प्रतिभाओं का महाकुंभ डीजी फेस्ट 

यह रहेगा फ्लाइट शिड्यूल

सुप्रीम एविएशन की ओर से जारी किए गए शिड्यूल के मुताबिक नौ सीटर चार्टड प्लेन जयपुर एयरपोर्ट से दोपहर 2 बजे कोटा के लिए उड़ेगा और 45 मिनट में सफर पूरा कर 2.45 बजे कोटा एयरपोर्ट पहुंच जाएगा। 15 मिनट के ब्रेक के बाद विमान दोपहर 3 बजे वापस जयपुर के लिए उड़ जाएगा। रविवार को छोड़ कर सप्ताह के बाकी छह दिन कोटा वासियों को हवाई सेवा मिलेगी। ट्रॉयल रन के दौरान हवाई अड्डे पर सांसद आेम बिरला, विधायक संदीप शर्मा, हीरालाल नागर समेत कई जनप्रतिनिधि, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

राजस्थानी फिल्मों में अपार संभावनाएं, लेकिन संसाधनों की कमी 

बुकिंग के लिए उमड़े लोग

कोटा से विमान सेवा शुरू होने से शहरवासी खुश नजर आए। पहली उड़ान में पहली सीट बुक कराने वाले बोरखेड़ा के आरके नगर निवासी अब्दुल शरीफ ने बताया कि शुक्रवार को जयपुर में बिजनेस मिटिंग है, इसलिए पहली उड़ान का टिकट बुक कराया है। ट्रायल रन के दौरान जयपुर से कोटा आए लोगों ने बताया कि उड़ान पूरी तरह सुरक्षित है। विमान की सीटें और इंटीरियर बेहद आकर्षक हैं। बड़े विमानों की अपेक्षा इसमें सीट आमने-सामने होने से बात करने में आसानी हुई।

Home / Kota / यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोटा जयपुर के बीच आज से शुरू होगी नियमित उड़ान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो