scriptकोटा में मॉस्क नहीं लगाने वाले व्यापारियों पर लगेगा जुर्माना | kota me mask na lagaane par bharana hoga fine | Patrika News
कोटा

कोटा में मॉस्क नहीं लगाने वाले व्यापारियों पर लगेगा जुर्माना

कोटा दक्षिण निगम ने की कार्रवाई, वसूला जुर्माना

कोटाSep 28, 2020 / 08:33 pm

Ranjeet singh solanki

कोटा में मॉस्क नहीं लगाने वाले व्यापारियों पर लगेगा जुर्माना

कोटा में मॉस्क नहीं लगाने वाले व्यापारियों पर लगेगा जुर्माना

कोटा. नगर निगम कोटा दक्षिण क्षेत्र में कोविड-19 गाइड लाइन की पालना में निगम की ओर से बाजारों में बिना मास्क पहने व्यापार करने वाले दुकानदारों पर जुर्माने की कार्रवाई प्रारम्भ की गई है। सोमवार को 18 व्यापारियों के विरुद्ध र्कारवाई कर 3600 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। आयुक्त कीर्ति राठौड़ ने बताया कि सोमवार को निगम की राजस्व अनुभाग की टीम के राजस्व निरीक्षक विजय अग्निहोत्री की अगुवाई में दादाबाड़ी, केशवपुरा व तीनबत्ती चौराहा क्षेत्र के बाजारों में दुकानों पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान 18 दुकानों पर दुकानदार बिना मास्क पहने व्यापार करते पाए गए। टीम ने तत्काल उन व्यापारियों पर जुर्माना लगाया। साथ ही इन बाजारों के दुकानदारों की समझाइश की गई कि वो अपनी दुकान पर सोशल डिस्टेंसिग की पालना करें, सेनेटाइजर का नियमित प्रयोग करें व बिना मास्क पहने दुकानों पर सामान न बेचें। भले ही कोरोना संक्रमण बेकाबू हो रहा है, लेकिन कचौरी के चटकारे लेने वाले लोगों की कचौरी की दुकानों पर दिनभर भीड़ रहती है। यहां सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना नहीं की जाती है। निगम की ओर से दुकानदारों को पाबंद किया कि कोरोना गाइड लाइन की पालना करवाएं, नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो