scriptआयुक्त ने देर रात सड़कों पर घूमकर देखी सफाई व्यवस्था | Kota Nagar Nigam Commissioner Vasudev Malawat checking of nigth sweepi | Patrika News
कोटा

आयुक्त ने देर रात सड़कों पर घूमकर देखी सफाई व्यवस्था

कोटा उत्तर निगम में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था

कोटाAug 24, 2020 / 10:24 pm

Ranjeet singh solanki

आयुक्त ने देर रात सड़कों पर घूमकर देखी सफाई व्यवस्था

आयुक्त ने देर रात सड़कों पर घूमकर देखी सफाई व्यवस्था

कोटा. कोटा उत्तर निगम की ओर से हाल ही शुरू की गई रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था से सार्थक परिणाम सामने आने लगे हैं। रात में ही सड़कों से कचरा साफ होने से सुबह लोग निकलते हैं तो अच्छा अनुभव करते हैं। सोमवार देर रात आयुक्त वासुदेव मालावत ने रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। आयुक्त मालावत अकेले ही रात्र 9 बजे शहर के दौरे पर निकल गए। सबसे पहले एमबीएस अस्पताल रोड का निरीक्षण किया। यहां करीब बीस मिनट तक दूर खड़े रहकर गोपनीय रूप से सफाई देखी। आयुक्त का कहना है कि सफाई कर्मचारी पूरी रोड पर अलग-अलग क्षेत्र में सफाई कर रहे थे। इसके बाद रात 9.45 बजे लाडपुरा, रामपुरा और धानमंडी बाजार की सफाई व्यवस्था देखी। यहां रात 10 बजे कर्मचारी सफाई में जुटे हुए थे। आयुक्त ने स्वास्थ्य निरीक्षक को निर्देश दिए हैं कि रात में कर्मचारी सफाई कर कचरा एकत्रित करते हैं, वह भी रात में उठाना सुनिश्चित करें, ताकि सुबह सड़क पर कचरा ही नजर नहीं आए। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य निरीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो