scriptभाजपा : नाम वापस नहीं लेने पर बागियों पर कार्रवाई होगी | kota nagar nigam election 2020 | Patrika News
कोटा

भाजपा : नाम वापस नहीं लेने पर बागियों पर कार्रवाई होगी

भाजपा के नगर निगम चुनाव के समन्वयक व प्रतिपक्ष के उप नेता राजेन्द्र राठौड़ पिछले तीन दिन से कोटा में डेरा डाले हुए

कोटाOct 21, 2020 / 11:33 pm

Ranjeet singh solanki

भाजपा : नाम वापस नहीं लेने पर बागियों पर कार्रवाई होगी

भाजपा : नाम वापस नहीं लेने पर बागियों पर कार्रवाई होगी

कोटा. भाजपा के नगर निगम चुनाव के समन्वयक व प्रतिपक्ष के उप नेता राजेन्द्र राठौड़ पिछले तीन दिन से कोटा में डेरा डाले हुए हैं। चुनाव की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। दो दिन से बगावत करने वालों को मनाने में जुटे हुए हैं। राठौड़ से बागियों को लेकर तथा चुनाव की रणनीति को लेकर पत्रिका ने बातचीत की। बातचीत के कुछ अंश प्रस्तुत हैं।
सवाल : कई वार्डों में बागी मैदान में हैं, कैसे डेमेज कन्ट्रोल करेंगे?

राठौड़ : बागियों से बात हो गई है, ज्यादातर नाम वापसी के लिए तैयार हो गए हैं।

सवाल : नाम वापस नहीं लेने पर क्या कार्रवाई होगी?
राठौड़ : निश्चित रूप से कार्रवाई होगी। बागी यदि सक्रिय सदस्य व पदाधिकारी है तो निलम्बित करेंगे।

सवाल : निगम चुनाव में भी गुटबाजी की चर्चा है ?

राठौड : ऐसा नहीं है, पार्टी एकमुखी होकर चुनाव लड़ रही है।
सवाल : दो प्रत्याशियों के नामांकन खारिज हो गए, कहां चूक हुई है?

राठौड़ : निश्चित रूप बड़ी चूक है, किस स्तर पर कैसे हुई, इसकी जांच करवाएंगे।

Home / Kota / भाजपा : नाम वापस नहीं लेने पर बागियों पर कार्रवाई होगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो