scriptकोटा उत्तर निगम….साक्षर से लेकर इंजीनियर, वकील तक हैं मैदान में | kota nagar nigam election 2020 | Patrika News
कोटा

कोटा उत्तर निगम….साक्षर से लेकर इंजीनियर, वकील तक हैं मैदान में

कोटा उत्तर निगम में 11 प्रत्याशी ऐसे हैं जो केवल नाम लिखना जानते हैं

कोटाOct 24, 2020 / 11:47 am

Ranjeet singh solanki

कोटा उत्तर निगम....साक्षर से लेकर इंजीनियर, वकील तक हैं मैदान में

कोटा उत्तर निगम….साक्षर से लेकर इंजीनियर, वकील तक हैं मैदान में

कोटा. कोटा उत्तर नगर निगम में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी साक्षर से लेकर वकील और इंजीनियर तक चुनावी दंगल में उतरे हैं। उच्च शिक्षित प्रत्याशियों के साथ करीब एक दर्जन प्रत्याशी ऐसे हैं जो केवल साक्षर यानी हस्ताक्षर ही करना जानते हैं। प्रत्याशियों की ओर से निर्वाचन विभाग में दिए गए शपथों का विश्लेषण करने पर सामने आया कि कोटा उत्तर निगम में भाजपा और कांग्रेस के 140 प्रत्याशियों में से 11 प्रत्याशी तो साक्षर ही हैं। 48 प्रत्याशी दसवीं और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण है। वहींं नौ प्रत्याशी आठवीं पास हैं। बीस प्रत्याशी बीए और 7 प्रत्याशी बीएडी डिग्रीधारक है। इसके अलावा 11 प्रत्याशी स्नातकोत्तर डिग्रीधारक हैं। पांच इंजीनियर भी चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं। चार वकील भी मैदान में हैं और 15 प्रत्याशी ऐसे हैं जो 5, 7 व 9 वीं कक्षा तक पढ़े हुए हैं। इसके अलावा दस प्रत्याशियों ने अलग-अलग डिग्री ले रखी है। जिला निर्वाचन अधिकारी उज्ज्वल राठौड़ ने निर्वाचन और सहायक निर्वाचन अधिकारियों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत निर्वाचन अधिकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों उपस्थिति में ईवीएम को सील करवाने, मतगणना से पूर्व स्ट्रॉन्ग रूम खुलवाना, कंट्रोल यूनिट को जिला कोष कार्यालय में जमा कराने का काम सुनिश्चित करेंगे। मुख्य रिटर्निंग अधिकारी इस कार्यवाही का समन्वय करेंगे। संबंधित अधिकारी अपने-अपने वार्ड के निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र जारी करेंगे। चुनाव कार्यालय, वाहन के उपयोग आदि स्वीकृती संबंधित निर्वाचन अधिकारियों के स्तर से अपने-अपने वार्ड के लिए जारी की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो