एटीएम में तोडफ़ोड़ कर लूटने का प्रयास
पुलिस ने मौका मुआयना किया

कोटा. महावीर नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने एटीएम में तोडफ़ोड़ कर नकदी लूटने का प्रयास किया, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए। रंगबाड़ी मुख्य रोड पर भारतीय जीवन बीमा निगम भवन के सामने बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम है। एटीएम काउन्टर में देर रात अज्ञात बदमाश घुस गए और उन्होंने राशि निकलाने का प्रयास किया, लेकिन राशि नहीं निकलने पर उन्होंने हथौड़ी या अन्य औजार से एटीएम की स्क्रीन को तोड़कर गिरा दिया। इसके बावजूद बदमाश एटीएम से राशि लूटने में नाकाम रहे। घटना रात दो से तीन बजे के बीच की बताई जा रही है। यहां सुरक्षा गार्ड नहीं था। सुबह बैंक का एक ग्राहक एटीएम से राशि निकलवाने आया तो उसने बैंक अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद बैंक का स्टाफ मौके पर पहुंचा। बैंक प्रबंधन की ओर से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बैंक प्रबंधन ने एटीएम में कितनी राशि थी, इसकी जानकारी देने से इनकार कर दिया। बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरों से भी छेड़छाड़ की है। महावीर नगर थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि एटीएम की स्क्रीन तोडऩे और मशीन से छेड़छाड़ करने के मामले में अनुसंधान किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज