scriptअपहरण कर युवक पर चाकूओं से किया हमला, पत्थर के नीचे दबाया | kota police news | Patrika News

अपहरण कर युवक पर चाकूओं से किया हमला, पत्थर के नीचे दबाया

locationकोटाPublished: Dec 02, 2020 05:02:41 pm

वारदात का पर्दाफाश, छह आरोपी गिफ्तार

अपहरण कर युवक पर चाकूओं से किया हमला, पत्थर के नीचे दबाया

अपहरण कर युवक पर चाकूओं से किया हमला, पत्थर के नीचे दबाया

कोटा. पिछले दिनों मामूली बात को लेकर हुए विवाद के बाद बदमाशों ने एक बाइक सवार का मंगलवार को दिनदहाड़े हत्या के इरादे से अपहरण कर लिया और चाकूओं से हमला कर घायल कर दिया। आरोपी घायल पीडि़त को मोटरसाइकिल पर घूमाते रहे और सूनसान जगह में ले जाकर पत्थर के नीचे दबा दिया। इस दौरान पीडि़त का भाई आ जाने से आरोपी भाग गए। वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने पांच थानाधिकारियों की टीम बनाई, जिसने आठ घण्टे में ही वारदात का खुलासा कर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने बताया कि मंगलवार को प्रेम नगर प्रथम हाल गोबरिया बावड़ी निवासी सुनील लुहार ने पर्चा बयान दिया कि मंगलवार को वह दोस्त लखन के साथ बाइक से गोबरिया बावड़ी की तरफ जा रहे थे। प्रेम नगर प्रथम पुलिया पर मोटरसाइकिलों पर आए अरमान, सरफराज, आसिफ, भूरिया, छोटू ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में पेट में चोट लगी। इसके बाद आरोपी उसे मोटरसाइकिल पर जबरन बिठाकर रेलवे पट्टी के पास भट्टे पर ले आए और यहां चाकू, पत्थर और लाठियों से हमला कर दिया और घायल पर पत्थर डाल दिए। दोस्त की सूचना पर ढूंढ़ते हुए भाई योगेश पांचाल आया तो आरोपी मुझे मरा समझकर भाग गए। एसपी ने चाकूबाजी की घटना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन, उपाधीक्षक राजेश मेश्राम के निर्देशन पर विज्ञान नगर थानाधिकारी अमरसिंह के नेतृत्व में पांच थानाधिकारी व साइबर सेल की टीम गठित की। करीब आठ घण्टे तक छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद आकाशवाणी कॉलोनी में एक खाली भूखण्ड में विलायती बम्बूलों व झाडिय़ों के बीच जाकर छिप गए थे। पुलिस ने गोविंद नगर निवासी अरमान हुसैन, मोहम्मद सरफराज, आशिफ अहमद, शानू खान उर्फ शानू बंदर, तासिम हुसैन उर्फ भूरिया तथा मोहम्मद हुसैन उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त हथियारों के बारे में अनुसंधान जारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो