scriptआखिर कोटा पुलिस जंगल में तीन किलोमीटर क्यों दौड़ी? | kota police news | Patrika News
कोटा

आखिर कोटा पुलिस जंगल में तीन किलोमीटर क्यों दौड़ी?

लापता तीन बालिकाओं को पुलिस ने दस्तयाब कर लिया

कोटाDec 05, 2020 / 07:17 pm

Ranjeet singh solanki

आखिर कोटा पुलिस जंगल में तीन किलोमीटर क्यों दौड़ी?

आखिर कोटा पुलिस जंगल में तीन किलोमीटर क्यों दौड़ी?

कोटा. गुमानपुरा क्षेत्र स्थित स्पेशल क्वारन्टाइन होम (सावित्री बाई फुले कन्या छात्रावास छावनी) से लापता तीन बालिकाओं को पुलिस टीम ने शुक्रवार देर रात दस्तयाब कर लिया। पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने बताया कि छात्रावास से 22 सितम्बर को पांच बालिकाएं रात में खिड़की तोडकर छज्जे के रास्ते से गायब हो गई थी। गुमानपुरा थाने में मामला दर्ज किया गया था। बालिकाओं की तलाश शुरू की। इस दौरान एक बालिका को पूर्व में ही दस्तयाब किया जा चुका था। शेष चार बालिकाओं की तलाश का काम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) राजेश मील के निर्देशन में मानव तस्करी यूनिट के हैड राजेन्द्रसिंह कविया के नेतृत्व में टीम को दिया गया। टीम ने चितौडगढ़, बिजौलया, सिंगोली (मध्यप्रदेश) आदि क्षेत्र में बालिकाओं की सघन तलाश की। शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन बालिकाएं पुलिस चौकी कास्यां बिजौलिया क्षेत्र में मिल सकती हैं। इस पर टीम ने कास्यां चौकी पहुंचकर करीब तीन-चार किलोमीटर घने जंगल एवं ऊबड़-खाबड़ रास्तों में पैदल चलकर तीनों बालिकाओं को दस्तयाब किया। तीनों बालिकाओं को शनिवार को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर अस्थायी शेल्टर करवाया गया। अभी तक एक बालिका का पता नहीं चल पाया है।

Home / Kota / आखिर कोटा पुलिस जंगल में तीन किलोमीटर क्यों दौड़ी?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो