scriptस्वच्छता रैंकिंग में कोटा की लम्बी छलांग लेकिन टॉप 100 में नहीं मिली जगह | kota secured all india rank 101 in swacchata survekshan 2018 | Patrika News
कोटा

स्वच्छता रैंकिंग में कोटा की लम्बी छलांग लेकिन टॉप 100 में नहीं मिली जगह

4 जनवरी से 10 मार्च तक देश के 4041 शहरों में करवाया गया था सर्वे, जयपुर की 39वीं रैंक
 

कोटाJun 23, 2018 / 08:02 pm

Deepak Sharma

swacch survekshan

स्वच्छता रैंकिंग में कोटा की लम्बी छलांग लेकिन टॉप 100 में नहीं मिली जगह

कोटा. सिटीजन फीडबैक में देश में नंबर 1 आने और पीएम मोदी से अवॉर्ड मिलने के बावजूद 2018 की स्वच्छता रैंकिंग में कोटा टॉप 100 शहरों में जगह नहीं बना पाया । शनिवार को जारी रैंकिंग में कोटा को 101वां स्थान मिला है।
ज्योतिषीय के अनुसार मौसम मे होने वाला है, ये बड़ा परिवर्तन

वहीं स्वच्छता मुहिम में प्रदेश के दो शहर जयपुर व उदयपुर ही टॉप 100 में जगह बना पाए हैं। राजधानी जयपुर ने लम्बी छलांग लगाते हुए इस बार 39वीं रैंक हासिल की, जबकि उदयपुर 85वें नम्बर पर रहा। 4041 शहरों के बीच हुए स्वच्छता परीक्षा में जयपुर ने चार हजार में से 2971 अंक और उदयपुर ने 2623 अंक हासिल किए, वहीं कोटा को २५८२ अंक मिले। हालांकि पिछली बार की तुलना में कोटा ने 240 पायदान की छलांग लगाकर यह रैंकिंग हासिल की है, गौरतलब है कि 2017 के सर्वेक्षण में कोटा 341 वें पायदान पर था।
राजस्थान में भाजपा पर भारी पड़ेगा कांग्रेस का यह दांव!


इंदौर फिर नंबर 1
पिछले वर्ष की तरह इंदौर को एक बार फिर देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। पहले स्थान पर जहां इंदौर है वहीं दूसरे स्थान पर राज्य की राजधानी भोपाल है। चंडीगढ़ को तीसरा स्थान मिला है। बीते साल कराए गए सर्वेक्षण में भी इंदौर और भोपाल ने बाजी मारी थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो