scriptजुआ खेलते 6 लोग गिरफ्तार, दस हजार से ज्यादा की राशि बरामद | Kunahari police station in Kota takes action against gambling | Patrika News
कोटा

जुआ खेलते 6 लोग गिरफ्तार, दस हजार से ज्यादा की राशि बरामद

कोटा कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने बापू कॉलोनी में एक मकान में जुआ खेलते 6 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुए की राशि दस हजार चार सौ रुपए बरामद की गई।

कोटाAug 06, 2020 / 07:57 pm

Haboo Lal Sharma

जुआ खेलते 6 लोग गिरफ्तार

जुआ खेलते 6 लोग गिरफ्तार, दस हजार से ज्यादा की राशि बरामद

कोटा. कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने बापू कॉलोनी में एक मकान में जुआ खेलते 6 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुए की राशि दस हजार चार सौ रुपए बरामद की गई।

यह भी पढ़ें
सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी को पांच वर्ष कठोर कारावास की सजा


थानाधिकारी गंगासहाय शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम गश्त के दौरान बापू कॉलोनी में गौरी आश्रम पहुंचे तो मुखबीर ने सूचना दी कि एक मकान में कुछ लोग ताश पत्तों पर जुआ खेल रहे है। सूचना पुख्ता होने पर नरेश मीणा के मकान का सर्च वारंट प्राप्त कर मकान की तलाशी ली गई तो एक कमरे में 6 लोग ताश के पत्तों पर जुआ खेलते मिले। पुलिस ने जुआ खेल रहे बीड़ के बालाजी बालिता निवासी विष्णु शर्मा उर्फ नासा (24), बालिता रोड निवासी राहुल जैन उर्फ वैभव (22), आयकर विभाग के पीछे दुर्गा बस्ती निवासी मानसिंह (21), बापू कॉलोनी कुन्हाड़ी निवासी देवेन्द्र कोली उर्फ रवि (21), इकबाल चौक सकतपुरा निवासी मोहम्मद वकार (21), यूआईटी कॉलोनी बालिता रोड निवासी हरिसिंह उर्फ बंटी (24) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुए की राशि 10,500 रुपए व ताश के पत्ते जब्त किए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।
रेस्टोरेन्ट में हुई नकबजनी का खुलासा, दो गिरफ्तार

पुलिस ने बताया मुल्जिम राहुल जैन उर्फ वैभव कुन्हाड़ी थाने का एचएस है। उसके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में 11 प्रकरण दर्ज है। इसी तरह विष्णु शर्मा उर्फ नासा के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में 8 प्रकरण दर्ज है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो