कोटा

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा, कहा लोगों के पुनर्वास के लिए युद्धस्तर पर करें कार्य

kota flood बिजली और पानी की समस्या पर बिरला बोले जल्द समस्या दूर करें

कोटाSep 17, 2019 / 07:37 pm

Suraksha Rajora

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा, कहा लोगों के पुनर्वास के लिए युद्धस्तर पर करें कार्य

कोटा. चंबल और सहायक नदियों में पानी की अधिक आवक से बाढ़ के हालात बनने के किए रहे राहत कार्यों की लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को समीक्षा की। उन्होंने कोटा और बूंदी के अधिकारियों की टैगोर हॉल में बैठक लेकर कहा, राहत एवं बचाव कार्य में अधिकारी सामूहिक रूप से कार्य करते हुए लोगों के पुनर्वास के लिए युद्धस्तर पर कार्य करें।
चंबल के रौद्र रूप की शिकार बनी हजारो मछलिया भी, उफान के साथ लग रही किनारे,तीन युवक मछली पकड़ने चंबल में कूदे तो जान के पड गए लाले

बिरला ने कहा, शहर में पेयजल संकट गहरा गया है। इससे जल्द राहत दिलाने के कार्य करें। पानी की दिक्कत बहुत ज्यादा हो रही है। आश्रय स्थलों पर चिकित्सकों की तैनाती, दवाओं की उपलब्धता एवं मूलभूत सुविधाओं में कमी नहीं आए। बैठक में संभागीय आयुक्त एल.एन सोनी, कोटा कलक्टर मुक्तानन्द अग्रवाल, बंूदी कलक्टर रूकमणी रियार, एसपी सिटी दीपक भार्गव, एसपी ग्रामीण राजन दुष्यंत, जिला परिषद की सीईओ शुभम चौधरी, कोटा एडीएम वासुदेव मालावत और बूंदी के एडीएम राजेश जोशी सहित दोनों जिलों के अधिकारी उपस्थित रहे।
नुकसान के आकलन में देरी नहीं करें

बिरला ने कहा, आपदा की घड़ी में जिला प्रशासन द्वारा जिस मुस्तैदी के साथ कार्य किया गया है, वह सराहनीय है। अब प्रभावित परिवारों के पुनर्वास एवं नुकसान का समय पर आकलन कर आपदा नियमों के तहत सहायता पहुंचाने के कार्य को भी टीमभावना से करें। आपदा राहत के तहत बर्तन और बिस्तर खरीदने के लिए मिलने वाली राशि जल्द पीडि़तों को दें।
क्षतिग्रस्त सड़कों को शीघ्र दुरुस्त करने, पानी भराव वाले स्थानों पर लोगों के खाली मकानों की सुरक्षा के लिए पुलिस गश्त एवं केईडीएल को जेनरेटर के साथ रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में अभी पेयजल सप्लाई शुरू नहीं हो सकी है वहां टैंकरों की संख्या बढ़ाई जाए।

Home / Kota / लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा, कहा लोगों के पुनर्वास के लिए युद्धस्तर पर करें कार्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.