scriptलोकसभा अध्यक्ष की पहल पर जरूरतमंदों को बांटी राशन सामग्री | lok shabh sapeaker om birla | Patrika News
कोटा

लोकसभा अध्यक्ष की पहल पर जरूरतमंदों को बांटी राशन सामग्री

जरूरतमंदों को राशन सामग्री का सम्पूर्ण किट दिया जा रहा है

कोटाMar 25, 2020 / 10:05 pm

Ranjeet singh solanki

लोकसभा अध्यक्ष की पहल पर जरूरतमंदों को बांटी राशन सामग्री

लोकसभा अध्यक्ष की पहल पर जरूरतमंदों को बांटी राशन सामग्री

कोटा।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने की शुरुआत कर दी गई है। जरूरतमंदों को राशन सामग्री का सम्पूर्ण किट दिया जा रहा है, ताकि उन्हें कोई परेशानी नहीं है। यह अभियान कोटा और बूंदी संसदीय क्षेत्र में शुरू किया गया है। कोटा सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार के अध्यक्ष श्रीकृष्ण बिरला और जीएमए के अध्यक्ष राकेश जैन ने दशहरा मैदान के पास बस्ती में जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित की। व्यापारिक एवं समाजिक संस्थाओं के सहयोग से राशन सामग्री का किट तैयार किया गया है। इसमें 10 किलो आटा, एक किलो दाल, मिर्ची 100 गा्रम, तेल एक किलो,आलू 2 किलो, प्याज एक किलो, चीनी एक किलो, चाय पत्ती 100 गा्रम, बेसन एक किलो, एक किलो चावल, एक साबुन की टिकिया, माचिका का एक पैकेट, एक किलो गाजर आदि का यह किट दिया जा रहा है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि प्रदेश मे लॉक.डाउन के चलते सबसे अधिक संभावित परेशानी दैनिक मजदूरी व असहाय वर्ग को हो रही है। कोटा बूंदी की जनता मेरा परिवार है, ऐसे में परिवार के किसी भी सदस्य को किसी भी तरह की कोई परेशानी नही हो यह मेरी जिम्मेदारी है। लोकसभा अध्यक्ष ने संसदीय क्षेत्र के लोगो को आह्वान किया कि संकट कि इस घडी में हम स्वयं सुनिश्चित करें कि हमारे आस.पास रहने वाला कोई भी व्यक्ति भूखा नही सोए। लोकसभा अध्यक्ष के आह्वान पर अन्य बस्तियों में भी भोजन के पैकेट वितरित किए गए।

Home / Kota / लोकसभा अध्यक्ष की पहल पर जरूरतमंदों को बांटी राशन सामग्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो