scriptकोरोना जंग : जागरुकता से जीतेगा कोटा : लोकसभा अध्यक्ष | lok shabh sapeaker om birla | Patrika News
कोटा

कोरोना जंग : जागरुकता से जीतेगा कोटा : लोकसभा अध्यक्ष

लोकसभा अध्यक्ष ने दूसरे दिन भी फोन पर कोटा-बूंदी के लोगों से बात की

कोटाApr 01, 2020 / 01:06 am

Ranjeet singh solanki

कोरोना जंग : जागरुकता से जितेगा कोटा : लोकसभा अध्यक्ष

कोरोना जंग : जागरुकता से जितेगा कोटा : लोकसभा अध्यक्ष

कोटा। कोरोना वायरस के सक्रमण के कारण लोकडाउन के चलते लोकसभा अध्यक्षओम बिरला ने मंगलवार को भी दिल्ली से फोन पर कोटा – बूंदी संसदीय क्षेत्र के करीब 5500 से अधिक लोगो के साथ संवाद किया। लोगों से संवाद के दौरान लोगो से वर्तमान हालातों पर चर्चा कर वर्तमान व्यवस्थाओं को अधिक बेहतर बनाने लिए आवश्यक सुझावों पर भी चर्चा की। बिरला ने कहा कि क्षेत्र के लोगो की रोग के संभावित खतरों की गंभीरता, नागरिकों का स्वअनुशासनए चिकित्सा विभाग, पुलिस व जिला प्रशासन की सतर्कता व स्वयंसेवी संस्थाओं की जागरूकता का ही परिणाम है कि कोटा -बूंदी संसदीय क्षेत्र इस रोग की चपेट मे नहीं आया है। लेकिन मंजिल अभी दूर है और सफर अभी बाकी है। धैर्य एवं अनुशासन को के साथ ही हम लॉक डाउन के को पूरा कर इसके उद्देश्य को हासिल कर पाएंगे।लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण को फैलने से रोकने के लिऐ हरसंभव उपाय किए जा रहे है। लेकिन वर्तमान समय तक इस रोग का उपचार किसी दवा कम्पनी या वैज्ञानिक के पास नही है इसके उपचार एवं बचाव के लिए आप और हमे लोकडाउन की पालना करते हुए एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाकर ही संभव हो पाएगा है। बिरला ने इस संकट की घडी में समाज के जरूरमंदए निर्धन व असहाय वर्ग के लिए भोजन व आवश्यक सामग्री की व्यवस्था करने के कार्य में जुटे सभी स्वयंसेवी संगठनों का आभार जताते हुए इसी तरह लोगो की मदद का करने का आग्रह किया ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा नही सोए।

Home / Kota / कोरोना जंग : जागरुकता से जीतेगा कोटा : लोकसभा अध्यक्ष

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो