scriptगेहूं की खरीद क्षमता बढाई, किसानों को होगा फायदा | lok shabh sapeaker om birla | Patrika News
कोटा

गेहूं की खरीद क्षमता बढाई, किसानों को होगा फायदा

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयास रंग लाए

कोटाMay 27, 2020 / 09:41 pm

Ranjeet singh solanki

गेहूं की खरीद क्षमता बढाई, किसानों को होगा फायदा

गेहूं की खरीद क्षमता बढाई, किसानों को होगा फायदा

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से सतत प्रयासों से भारतीय खाद्य निगम, राजफैड और तिलम संघ के कोटा जिले में संचालित गेहूं के खरीद केन्द्रों की क्रय क्षमता बढ़ा दी है। इससे अब प्रतिदिन खरीद केन्द्रों पर करीब 38 हजार क्विंटल गेहूं अधिक खरीदा जा सकेगा। इससे अधिक किसान अब गेहूं बेच सकेंगे। जिला कलक्टर ने खरीद क्षमता बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं।लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने मंगलवार को नई दिल्ली में एफसीआई के शीर्ष अधिकारियों की बैठक लेकर खरीद केन्द्रों पर आ रही दिक्कतों को दूर करने के निर्देश देते हुए कहा था कि जो किसान गेहूं लेकर आए, उसकी तुलाई होनी चाहिए। खरीद को लेकर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले के खरीद केन्द्रों की क्षमता दुगुनी करने करने के निर्देश दिए गए। कई केन्द्रों की तो क्रय क्षमता चार गुणा तक बढ़ा दी है। इससे अब अधिक किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं बेच सकेंगे। जिला कलक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को नई क्रय क्षमता के अनुसार टोकन जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। राजफैड के अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि दैनिक रूप से बिल एफसीआई को पेश करें, ताकि समय पर किसानों को भुगतान हो सके। वर्तमान में भामाशाहमंडी में समर्थन मूल्य पर वर्तमान में लगभग 1000 मैट्रिक टन प्रतिदिन की खरीद की जा रही है, जिसे बढ़ाया प्रतिदिन 2000 मैट्रिक टन किया गया है। मंोडक में स्थित राजफेड के खरीद केन्द्र पर 750 क्विंटल से 2000 क्विंटल प्रतिदिन, सांगोद खरीद केन्द्र से 1500 से बढ़ाकर 1750 क्विंटल, कुन्दनपुर खरीद केन्द्र पर 1500 से बढ़ाकर 2000 क्विंटल प्रतिदिन, बपावर खरीद केन्द्र पर 500 से बढ़ाकर 1000 प्रति क्विंटल्, अमृतकुआ खरीद केन्द्र पर 250 से बढ़ाकर 1000 क्विं. प्रतिदिन किया गया। इसी तरह सभी खरीद केन्द्रों पर क्षमता बढ़ा दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो