scriptश्रीकृष्ण बिरला कासामाजिक व सहकारी क्षेत्र का योगदान हमेशा याद रहेगा | LS Speaker OM Birla's father dead news | Patrika News
कोटा

श्रीकृष्ण बिरला कासामाजिक व सहकारी क्षेत्र का योगदान हमेशा याद रहेगा

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत, विधानसभा अध्यक्ष जोशी, यूडीएच धारीवाल श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे

कोटाOct 04, 2020 / 08:00 pm

Ranjeet singh solanki

श्रीकृष्ण बिरला कासामाजिक व सहकारी क्षेत्र का योगदान हमेशा याद रहेगा

श्रीकृष्ण बिरला कासामाजिक व सहकारी क्षेत्र का योगदान हमेशा याद रहेगा

कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पिता व सहकार पुरुष श्रीकृष्ण बिरला को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए रविवार को केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी, स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, श्रम मंत्री टीकाराम जूली समेत कई सांसद विधायक, जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। सुबह से ही श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का तांता लगा रहा। अलवर सांसद महंत बालकनाथ ने भी यहां पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। केन्द्रीय मंत्री जयपुर से विमान से दोपहर करीब ढाई बजे कोटा पहुंचे और उन्होंने दादाबाड़ी स्थित राजेश बिरला के आवास पर पहुंचकर श्रीकृष्ण बिरला के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। शेखावत ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला व परिजनों को ढांढस बंधाया। शेखावत ने कहा कि बिरला परिवार जो व्रजपात हुआ है, वह असहनीय है। दुख की इस घड़ी में ईश्वर उन्हें शक्ति प्रदान करें। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि श्रीकृष्ण बिरला का सामाजिक व सहकारी के क्षेत्र में दिए गए योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष जोशी व स्वायत्त शासन मंत्री धारीवाल ने भी श्रीकृष्ण बिरला के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जोशी ने कहा कि श्रीकृष्ण बिरला का योगदान सदैव याद रहेगा।

श्रीकृष्ण बिरला मेरे पर तो बड़ा आशीर्वाद रखते थे : धारीवाल

धारीवाल ने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि श्रीकृष्ण बिरला का परिवार राजनीति से जुड़ा है, लेकिन वे राजनीति से ऊपर उठकर लोगों की मदद करते थे। लोगों के दुख-दर्द में हमेशा सहयोग करते थे। उन्होंने पूरा जीवन ही समाज सेवा में अर्पित कर दिया था और वे हमेशा लोगों से जुड़े रहते थे। मेरे ऊपर तो बड़ा आशीर्वाद रखते थे। जीवन के अंतिम क्षण तक सहकारी व समाज सेवा से जुड़े रहे थे।

Home / Kota / श्रीकृष्ण बिरला कासामाजिक व सहकारी क्षेत्र का योगदान हमेशा याद रहेगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो