scriptबडी खबर-आरएएस परीक्षा-2016 के प्रवेश पत्र जल्द होंगे वेबसाइट पर अपलोड | Rpsc uploads admission card of RAS-2016 Exam soon | Patrika News
कोटा

बडी खबर-आरएएस परीक्षा-2016 के प्रवेश पत्र जल्द होंगे वेबसाइट पर अपलोड

आरएएस (मुख्य) परीक्षा 27 व 28 मार्च को। आरपीएससी जुटा परीक्षा कराने की तैयारियों में

कोटाMar 16, 2017 / 07:25 am

raktim tiwari

rpsc soon upoad admission card ras 2016

rpsc soon upoad admission card ras 2016

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2016 का आयोजन 27 व 28 मार्च 2017 को प्रदेश के संभागीय मुख्यालयों पर किया जाएगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग संभवत: गुरुवार को प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर देगा। 
आयोग प्रशासन ने परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए हाईटेक इंतजाम के साथ सुरक्षा की व्यवस्थाएं भी की हैं।

गौरतलब है कि यह परीक्षा पहले 28 व 29 जनवरी को ली जाने वाली थी लेकिन विशेष पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर विशेष अनुमति याचिका के विचारार्थ मंजूर करने के बाद आयोग ने स्थगित कर दी थी।
आंकड़ों की जुबानी

परीक्षा दो सत्रों में – सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक तथा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक

परीक्षा केन्द्र – संभागीय मुख्यालय अजमेर, जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा, जोधपुर व उदयपुर
15638 – मुख्य परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थी

56 – परीक्षा केन्द्र

750 लगभग रिक्त पद

अदालत के आदेश के अनुसार अब सामान्य व ओबीसी की कट ऑफ समान होने के कारण आरक्षण की स्थिति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। 
जहां तक एसबीसी के आरक्षण का प्रश्न है कार्मिक विभाग को अभिस्तावित करने से पहले सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की पालना की जाएगी। अदालत ने इस मामले में नियुक्ति पर रोक लगा रखी है प्रक्रिया पर नहीं। अभ्यर्थी तैयारी कर चुके हैं अधिक विलंब करने से अभ्यर्थियां पर विपरीत असर पड़ सकता है।
-ललित के. पंवार, अध्यक्ष आरपीएससी

Home / Kota / बडी खबर-आरएएस परीक्षा-2016 के प्रवेश पत्र जल्द होंगे वेबसाइट पर अपलोड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो