scriptजनशताब्दी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त | Many trains including Jan Shatabdi Express will remain canceled | Patrika News
कोटा

जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त

दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर मथुरा-पलवल रेलखंड में कोसीकलां में चल रहे यार्ड मॉडलिंग कार्य के कारण कोटा-निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस और निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस 25 से 29 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी।

कोटाDec 24, 2020 / 11:38 pm

Jaggo Singh Dhaker

Janshatabdi Express has no room for this festive season

Janshatabdi Express has no room for this festive season

कोटा. दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर मथुरा-पलवल रेलखंड में कोसीकलां में चल रहे यार्ड मॉडलिंग कार्य के कारण कोटा-निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस और निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस 25 से 29 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 02264 निजामुद्दीन-पुणे एक्सप्रेस 28 दिसम्बर तक और 02263 पुणे-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 29 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी।
वहीं कई रेलगाडिय़ां को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि मथुरा-पलवल रेलखंड में रेलवे द्वारा चौथी नई रेलवे लाइन डाली जा रही है और इसके लिए कोसीकलां में यार्ड रि-मॉडलिंग का कार्य चल रहा है। यार्ड रि-मॉडलिंग कार्य पूरा हो जाने के बाद रेल परिचालन सुगम और बेहतर होगा। इस यार्ड रि-मॉडलिंग कार्य के चलते इस रेलखंड में रेलगाडिय़ों का परिचालन भी प्रभावित रहेगा। इसके चलते कुछ रेलगाडिय़ों को निरस्त किया गया है, जबकि कुछ रेलगाडिय़ां परिवर्तित मार्ग से चल रही हैं।
इन गाडिय़ों का मार्ग बदला

-29 दिसम्बर तक गाड़ी संख्या 02264 निजामुद्दीन-पुणे द्वि-साप्ताहिक परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर चलाई जाएगी।
29 दिसम्बर तक गाड़ी संख्या 02432 नई दिल्ली-त्रिवेन्द्रम सेंट्रल त्रि-साप्ताहिक ट्रेन परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-कोटा होकर चलेगी।
-29 दिसम्बर गाड़ी संख्या 02414 निजामुद्दीन-मडगांव द्वि-साप्ताहिक की 9 ट्रिप परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-कोटा होकर चलाई जाएगी।
-29 दिसम्बर तक गाड़ी संख्या 02926 अमृतसर-बान्द्रा टर्मिनस परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-कोटा होकर चलाई जाएगी।

-28 दिसम्बर तक गाड़ी संख्या 02263 पूणे-निजामुद्दीन द्वि-साप्ताहिक परिवर्तित मार्ग मथुरा-अलवर-रेवाड़ी होकर चलाई जाएगी।
-28 दिसम्बर तक गाड़ी संख्या 02925 बान्द्रा टर्मिनस-अमृतसर परिवर्तित मार्ग कोटा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी होकर चलाई जाएगी।
-27 दिसम्बर तक गाड़ी संख्या 02431 त्रिवेन्द्रम सेंट्रल-नई दिल्ली त्रि-साप्ताहिक परिवर्तित मार्ग कोटा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी होकर चलाई जाएगी।
-28 दिसम्बर तक गाड़ी संख्या 02413 मडगांव-निजामुद्दीन द्वि-साप्ताहिक परिवर्तित मार्ग कोटा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी होकर चलाई जाएगी।

-वहीं भोपाल मंडल में निर्माण कार्य के चलते 25 दिसम्बर से जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस का संचालन नहीं होगा।

Home / Kota / जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो