scriptजिला कलक्टर से मिलीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बताई अपनी पीड़ा | Memorandum given to Chief Minister | Patrika News
कोटा

जिला कलक्टर से मिलीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बताई अपनी पीड़ा

कोटा.अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने पोषाहार के मामले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आ रही समस्याओं के मामले में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ को ज्ञापन सौपा।
 

कोटाOct 01, 2020 / 12:32 pm

Hemant Sharma

aangan bari workers problems

जिला कलक्टर से मिलीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बताई अपनी पीड़ा

कोटा.अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने पोषाहार के मामले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आ रही समस्याओं के मामले में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ को ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने लिखा कि वर्तमान में डीलर द्वारा दी जा रही पोषाहार सामग्री लाभार्थियों के अनुसार पूरी नहीं मिल रही। कार्यकर्ताओ को गांव में सभी को समान रूप से पोषाहार वितरण करना पड़ रहा है। इससे लोग काफी शिकायतें कर रहे हैं।

उन्होंने दाल चावल गेंहू लाभार्थियों को डीलर से वितरण करवाने की मांग की है या फिर डीलर द्वारा केन्द्र पर ही पोषाहार सामग्री को भिजवाकर उसे समूह की महिलाओं द्वारा वितरण करवाने की बात रखी। संगठन की प्रदेशाध्यक्ष पूजा राठौड़ ने बताया कि डीलर द्वारा कटे फ़टे कट्टो में पहले ही कम पोषाहार प्राप्त होता है। इसे डीलर से लेकर केन्द्र तक खुद को ले जाता पड़ता है।

इस पर 500 से 1000 रुपए तक का किराया खुद को देना पड़ रहा है। ज्ञापन देने गए प्रतिनिधिमंडल में संभागीय सचिव मन्जु कारपेंटर सहसचिव सावित्री नामदेव, सम्भगीय प्रभारी भगवती जोशी, जिला अध्यक्ष तरन्नुम खान, जिला महामंत्री चन्द्रेश चारण,जिला मंत्री शालिनी समेत कई पदादिकारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही।

Home / Kota / जिला कलक्टर से मिलीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बताई अपनी पीड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो