scriptCorona Live update : मैस बंद, पोहे व बिस्किट खाकर काम चला रहे विद्यार्थी | mess shut down in kota, students in trouble | Patrika News
कोटा

Corona Live update : मैस बंद, पोहे व बिस्किट खाकर काम चला रहे विद्यार्थी

लॉकडाउन के चलते कोटा की मैस बंद हो गई।
 
 

कोटाMar 25, 2020 / 11:02 pm

Kanaram Mundiyar

Corona : मैस बंद, पोहे व बिस्किट खाकर काम चला रहे विद्यार्थी

Corona : मैस बंद, पोहे व बिस्किट खाकर काम चला रहे विद्यार्थी

कोटा. कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी, लेकिन कोटा कोचिंग में अपना कॅरियर संवारने आने वाले हजारों विद्यार्थियों के सामने भोजन का संकट खड़ा हो गया। लॉकडाउन के चलते कोटा की मैस बंद हो गई। ऐसे में विद्यार्थियों को दो वक्त का भोजन भी नसीब नहीं हो रहा। कुन्हाड़ी क्षेत्र में अटल बिहारी वाजपेयी पार्क के पास एक हॉस्टल में बुधवार को एक दर्जन से अधिक विद्यार्थी ने पत्रिका टीम को भोजन नहीं मिलने की आपबीती सुनाई। विद्यार्थियों ने बताया कि मैस बंद होने से उन्हें दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं रहा। पोहे व बिस्किट खाकर काम चला रहा।
अब कुदरत की मार…मौसम पलटा, बे-मौसम बारिश से फसलों को नुकसान


कुछ मैस संचालकों से उन्होंने बात की तो उनका है कि पहले उनके यहां खाना खाने के लिए आने वाले विद्यार्थियों को भोजन देंगे। अन्य विद्यार्थियों के लिए भोजन नहीं दे सकते। विद्यार्थियों ने बताया कि भोजन में मदद करने वाली कोचिंग संस्थानों को मैसेज भी जारी किए गए, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं मिला और न कोई आया। सिंधी पूज्य पंचायत के अध्यक्ष ओम आडवाणी ने अपनी टीम के साथ बच्चों को पोहे व अन्य सामग्री दी। उसके बाद इन बच्चों की कुछ भूख शांत हुई, लेकिन इन विद्यार्थियों को अन्य दिन भी भोजन की चिंता सताती रहेगी।

Home / Kota / Corona Live update : मैस बंद, पोहे व बिस्किट खाकर काम चला रहे विद्यार्थी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो