scriptलोकसभा अध्यक्ष का संदेश, युवा सामाजिक, आर्थिक बदलाव के लिए कार्य करें | Message of the Speaker of Lok Sabha, youth should work for social, | Patrika News
कोटा

लोकसभा अध्यक्ष का संदेश, युवा सामाजिक, आर्थिक बदलाव के लिए कार्य करें

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफ ॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी, कोटा का प्रथम दीक्षांत समारोह को शनिवार को हुआ। करीब सात साल से भवन के अभाव में इसकी कक्षाओं का संचालन जयपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में किया जा रहा है।

कोटाOct 30, 2021 / 11:29 pm

Jaggo Singh Dhaker

omji.jpg
कोटा. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफ ॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी, कोटा का प्रथम दीक्षांत समारोह को वर्चुअल माध्यम से शनिवार को हुआ। करीब सात साल से भवन के अभाव में इसकी कक्षाओं का संचालन जयपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में किया जा रहा है। दीक्षांत समारोह को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संबोधित किया। बिरला ने छात्रों से अपनी औपचारिक शिक्षा समाप्त करके जीवन के नए अध्याय में प्रवेश करने पर कहा कि उन्हें देश के करोड़ों लोगों के सामाजिक आर्थिक जीवन में बदलाव लाने के लिए अथक प्रयास करने की आवश्यकता है। छात्रों के आगे के जीवन में उनका आत्म विश्वास, आत्म शक्ति और सामथ्र्य ही उनको सही मार्ग दिखाएगा। बिरला ने युवाओं का आह्वान किया कि एक टेक्नोक्रेट के रूप में उनका दायित्व है कि वह अपने देश को हर परिवर्तन के लिए तैयार रखें और इसके लिए उन्हें नई विधाओं, नए विचारों और नए व्यवहारों के साथ कार्य करके अपनी रचनात्मक प्रतिभा का उपयोग करना होगा। बिरला ने कहा कि भारत का युवा अपने नवाचार, शोध एवं कार्यकुशलता से देश को मजबूत बना सकता है। नए भारत के निर्माण का उल्लेख करते हुए बिरला ने कहा कि देश के युवा नए भारत के अग्रदूत हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों की सामूहिक शक्तिआत्मनिर्भर भारत के निर्माण को एक नई गति दे रही है। बिरला ने युवाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए कार्य करने का संदेश देते हुए कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सदृढ़ करने की आवश्यकता है। नौजवानों को एग्री सेक्टर में कार्य करने और इसके लिए टेक युक्त सोल्यूशन की आवश्यकता है। बिरला ने विश्वास व्यक्तकिया कि जल्दी ही ट्रिपल आईटी कोटा का अपना सुविधा युक्त परिसर तैयार हो जाएगा और ट्रिपल आईटी को कोटा में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, मुख्य सचिव निरंजन कुमार आर्यए और ट्रिपल आईटी के निदेशक प्रो. पी.एस. राठौड़ भी उपस्थित थे।

Home / Kota / लोकसभा अध्यक्ष का संदेश, युवा सामाजिक, आर्थिक बदलाव के लिए कार्य करें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो