scriptहाड़ौती में अंधड़ के साथ बारिश की चेतावनी | Meteorological department alert | Patrika News
कोटा

हाड़ौती में अंधड़ के साथ बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग का अलर्ट

कोटाApr 13, 2021 / 08:00 pm

Ranjeet singh solanki

हाड़ौती में अंधड़ के साथ बारिश की चेतावनी

हाड़ौती में अंधड़ के साथ बारिश की चेतावनी

कोटा. हाड़ौती में इन दिनों गर्मी का सितम जारी है। धरती तवे सी तप रही है। गर्मी से हर कोई बेहाल है। गर्मी के चलते लोगों का दिन के समय घरों से बाहर निकलना मुश्किल सा हो रहा है। घरों के छतों पर रखी टंकियों का पानी उबल रहा है। अधिकतम पारा 40 के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 41.1 व न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस रहा। जयपुर मौसम विभाग केन्द्र के निदेशक आरएस शर्मा ने बताया कि 3-4 दिन बाद पश्चिम राजस्थान के साथ पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय रहेगा। ऐसे में 15 व 17 अप्रेल को मेघगर्जन के साथ आंधी व बारिश की संभावना है। 15 अप्रेल को जोधपुर व बीकानेर संभाग में इसका असर रहेगा। जबकि 16 अप्रेल को जयपुर, बीकानेर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में इसका असर रहेगा। इससे तेज अंधड़ व बारिश की संभावना है। 17 अप्रेल को पूर्वी राजस्थान में इसका असर रहेगा। उसके बाद 18 अप्रेल को मौसम शुष्क रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो