scriptसरकार पावर में आते ही किसानों के बैंक खातों में डाल दिए लाखों रुपए | Minimum Support Prices MSP for Rabi Crops | Patrika News
कोटा

सरकार पावर में आते ही किसानों के बैंक खातों में डाल दिए लाखों रुपए

चने का करोड़ों रुपए का अटका भुगतान शुरू

कोटाAug 14, 2020 / 08:59 pm

Ranjeet singh solanki

सरकार पावर में आते ही किसानों के बैंक खातों में डाल दिए लाखों रुपए

सरकार पावर में आते ही किसानों के बैंक खातों में डाल दिए लाखों रुपए

कोटा. राज्य सरकार की ओर से हाड़ौती के किसानों का बकाया चल रहा चने का भुगतान करना शुरू कर दिया गया है। आगामी एक सप्ताह में किसानों के खाते में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदे गए चने और सरसों का पूरा भुगतान कर दिया जाएगा। समर्थन मूल्य की खरीद बंद होने के डेढ़ माह बाद भी किसानों को राजफैड की ओर से चने और सरसों का भुगतान नहीं किए जाने का मसला पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था, इसके बाद यह मामला सरकार तक पहुंचा। राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार के उपक्रम नेफैड को खरीदे गए चने और सरसों का भुगतान करने को कहा। उच्च स्तर के प्रयासों के बाद नेफैड ने यह राशि जारी कर दी है।सहकारी समितियां कोटा के उप रजिस्ट्रार अजयसिंह पंवार ने इस संबंध में उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर भुगतान की मांग उठाई थी। इसके बाद राजफैड की ओर से जिन किसानों का भुगतान बकाया है, उनके बैंक खातों में राशि डालने का काम शुरू कर दिया है। अकेले कोटा जिले में करीब बीस करोड़ रुपए की राशि बकाया चल रही थी। हाड़ौती किसान यूनियन के महामंत्री दशरथ कुमार ने कहा कि बकाया भुगतान करने से किसानों को राहत मिलेगी।

Home / Kota / सरकार पावर में आते ही किसानों के बैंक खातों में डाल दिए लाखों रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो