scriptएमएसपी पर उपज बेचने के लिए 40 हजार किसानों ने करवाया रजिस्ट्रेशन | Minimum Support Prices MSP for soyaben Crops | Patrika News
कोटा

एमएसपी पर उपज बेचने के लिए 40 हजार किसानों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

किसानों को 3 से 4 दिन में भुगतान हो सके, इसके लिए समय पर ईडब्लयूआर जारी करें

कोटाOct 28, 2020 / 10:27 pm

Ranjeet singh solanki

एमएसपी पर उपज बेचने के लिए 40 हजार किसानों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

एमएसपी पर उपज बेचने के लिए 40 हजार किसानों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

कोटा. हाड़ौती समेत प्रदेश में सोयाबीन, उड़द की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद एक नवम्बर से शुरू की जाएगी। इसकी तैयारियां चल रही हैं। सहकारी समितियों के माध्यम से खरीद की जाएगी। राजफैड की प्रबंध निदेशक सुषमा अरोड़ा ने कहा कि समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए 40 हजार किसानों द्वारा पंजीयन कराया जा चुका है। सोयाबीन, मूंग एवं उड़द की खरीद के लिए 605 केन्द्र खोले गए हैं। उन्होंने कहा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था हो, इसके लिए समय पर सूचित करें। बटाईदार किसानों से उपज खरीद के संबंध में एग्रीमेंट का सत्यापन जरूर करें। उन्होंने कहा कि किसानों को 3 से 4 दिन में भुगतान हो सके, इसके लिए समय पर ईडब्लयूआर जारी करें। अधिकारी खरीद की बेहतर मॉनिटरिंग करें। उधर सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार मुक्तानन्द अग्रवाल ने कहा कि राज्य में मूंग, उड़द एवं सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर 1 नवम्बर से खरीद प्रारंभ की जाएगी। खरीद के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

Home / Kota / एमएसपी पर उपज बेचने के लिए 40 हजार किसानों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो