scriptMining Mafia Attack…वन विभाग के गश्ती दल पर खनन माफियाओं ने किया हमला | Mining mafia attacked the patrol party of the forest department | Patrika News
कोटा

Mining Mafia Attack…वन विभाग के गश्ती दल पर खनन माफियाओं ने किया हमला

अवैध वसूली के बाद कार्रवाई से खफा हुए ग्रामीण

कोटाJun 12, 2021 / 07:47 pm

Ranjeet singh solanki

Mining Mafia Attack...वन विभाग के गश्ती दल पर खनन माफियाओं ने किया हमला

Mining Mafia Attack…वन विभाग के गश्ती दल पर खनन माफियाओं ने किया हमला

झालावाड़, भालता. झालावाड़ जिले की बकानी रेंज के भालता वन क्षेत्र में अवैध खनन रोकने व खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची वन विभाग की गश्ती टीम पर शनिवार को खनन माफियाओं ने हमला कर दिया। वनकर्मियों पर हुई पत्थरबाजी की घटना में इंचार्ज समेत 3 वनकर्मी घायल हो गए। गश्ती दल इंचार्ज दुर्गेश बागड़ी ने बताया कि भालता वन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन होता है। यहां अवैध खनन की लगातार शिकायत मिलने पर शनिवार को विभाग का गश्ती दल कार्रवाई करने पहुंचा था। इस दौरान लंकापुरी मार्ग से अवैध खनन कर आ रही रामबाबू माली की ट्रैक्टर ट्रॉली को रुकवाकर दल ने वन व अवैध खनन अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू की। पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पकडऩे की सूचना पर ट्रैक्टर चालक मालिक व अन्य महिलाओं व पुरुषों ने दल के सदस्यों को घेर लिया तथा एक राय होकर वन विभाग के गश्ती दल के वाहन पर पत्थर फैंकना शुरू कर दिया। इस सम्बंध में एसएचओ राजपाल सिंह ने बताया कि गश्ती दल इंचार्ज सहायक वनपाल दुर्गेश कुमार ने रिपोर्ट पेश की। जिसमें बताया कि वनक्षेत्र में गश्त करते समय अवैध पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को रुकवाने के बाद जब्ती की कार्रवाई करते वक्त ग्रामीणों ने पत्थर फैंकना शुरू कर दिया। पत्थरबाजी की घटना में वनरक्षक बलराम लोधा के सिर में तथा लालचन्द गुर्जर के हाथ में चोट आई। वहीं इंचार्ज दुर्गेश की अंगुली में पत्थर की चोट लगी । अचानक हुए हमले से वनकर्मी दहशत में आने के बाद जान बचाकर भागे । सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में चोटिल हुए कर्मचारियों का प्राथमिक उपचार व मेडिकल मुआयना कराया गया। दल के इंचार्ज दुर्गेश की रिपोर्ट पर भालता पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक चालक पर सरकारी वाहन में तोडफ़ोड़ व अवैध खनन करने तथा दर्जनभर लोगों के खिलाफ राजकाज में बाधा का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वन विभाग के गश्ती दल ने अवैध पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को रोक जब्त करने का प्रयास किया। कार्रवाई का विरोध करने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। जहां पत्थरबाजी की घटना के बाद चालक पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार घटना में नामजद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। भालता बैरागढ़ वन क्षेत्र व छापी नदी किनारे धड़ल्ले से पत्थरों के अवैध खनन व परिवहन का कार्य होता है। गरीब तबके के लोग खानों से पत्थर तुड़ाई व मजदूरी कर अपनी आजीविका चलाते हैं। अवैध खनन पर अंकुश लगाना तो दूर इसके बदले वनविभाग के कर्मचारियों द्वारा मंथली वसूली करने के बावजूद धरपकड़ की कार्रवाई से इस कार्य में लगे ग्रामीण नाराज हो गए। आरोपियों के परिजनों व ग्रामीणों ने वनकर्मियों पर मासिक वसूली के आरोप लगाते हुए कहा कि खनन व परिवहन कार्य के बदले वनकर्मी हर महीने मोटी रकम वसूलते हैं। वहीं आए दिन खदानों के पत्थर तोडऩे व ट्रैक्टर जब्त कर परेशान किया जाता है। जिसके चलते ट्रैक्टर मालिकों व खानों पर काम करने वाले मजदूर परिवारों में आक्रोश था। मासिक वसूली के बाद भी शनिवार को गश्ती दल की कार्रवाई से खफा लोगों ने टीम पर हमला बोल दिया। अवैध खनन माफियाओं व ट्रैक्टर मालिकों से वसूली के मामले में गश्ती दल ने अनभिज्ञता जाहिर की। वन विभाग के गश्ती दल ने अवैध पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को रोक जब्त करने का प्रयास किया। कार्रवाई का विरोध करने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। जहां पत्थरबाजी की घटना के बाद चालक पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार घटना में नामजद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

Home / Kota / Mining Mafia Attack…वन विभाग के गश्ती दल पर खनन माफियाओं ने किया हमला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो