scriptजनता की नाराजगी देख बोले मंत्री, गली मोहल्लों में चालान बनाना बंद करे पुलिस | minister's statement on police making challans in the street | Patrika News
कोटा

जनता की नाराजगी देख बोले मंत्री, गली मोहल्लों में चालान बनाना बंद करे पुलिस

नगरीय विकास एवं आवासन विभाग मंत्री शांति धारीवाल बोले : यातायात पुलिस कोटा के गली-मोहल्लों में नहीं बनाए चालान, कोटा एसपी शहर को दिए निर्देश

कोटाJan 13, 2022 / 01:55 am

Deepak Sharma

जनता की नाराजगी देख बोले मंत्री, गली मोहल्लों में चालान बनाना बंद करे पुलिस

नगरीय विकास एवं आवासन विभाग मंत्री शांति धारीवाल बोले : यातायात पुलिस कोटा के गली-मोहल्लों में नहीं बनाए चालान,

कोटा. कोटा की यातायात पुलिस traffic police की कार्यप्रणाली पर बुधवार को नगरीय विकास एवं आवासन विभाग मंत्री शांति धारीवाल UDH Minister, Shanti Dhariwal ने सवाल उठा दिया। मंत्री धारीवाल ने एक वीडियो जारी कर यातयात पुलिस सहित पुलिस अधीक्षक शहर को भी नसीहत ले डाली।
जारी वीडियो में मंत्री धारीवाल ने कहा, ‘कोटा से शिकायत आ रही है कि यातायात पुलिस गली-मोहल्लों में भी चालान बना रही है। किसी न किसी बात को लेकर कोई कमी रहती है तो उस पर चालान बना दिया जाता है। पुलिस को ऐसे में चालान नहीं बनाना चाहिए, लोगों को चेतावनी देनी चाहिए या उनके वाहन का रजिस्टे्रशन रख लेना चाहिए। वाहन चालक उनकी कमी पूर्ती करके वाहन वापस ले जाएं। उन्होंने इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक से इस बारे में बात की है कि ऐसे चालान बनाना बंद करवाए। अगर किसी वाहन चालक की चेकिंग करनी ही है तो शहर के जो प्रमुख चार-पांच चौराहे हैं वहां चेकिंग व्यवस्था बनाएं। गलियों-मोहल्लों में जाकर वाहनों की जांच नहीं करनी चाहिए, यह अच्छी बात नहीं हैं। उन्होंने कहा कि एसपी ने आश्वस्त किया है कि यातयात पुलिस इस बात का ध्यान रखेगी।Ó
संकरे रास्तों पर चालान पर सवाल, पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
कोटा. पुलिस की चालान बनाने की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए कांग्रेस पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में आरोप लगाया कि पुलिस गली-मोहल्लों में चालान बनाकर वाहन चालकों को परेशान कर रही है। विपिन बरथुनिया ने आरोप लगाया कि चालान नहीं कटवाने पर पुलिस की ओर से लोगों को डराया और धमकाया जाता है। ऐसे में पुलिस की छवि आमजन में खराब हो रही है, इसे बंद किया जाना चाहिए। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि यूडीएच मंत्री से बात होने के बाद यातायात पुलिस अधिकारियों की बैठक ली गई है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि जाम वाले व संकरे रास्तों पर किसी का भी चालान नहीं बनाएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो