scriptCorona marriage postponed…कोरोना के चलते विधायक ने टाली बेटे-बेटी की शादी | MLA postpones son-daughter marriage due to Corona | Patrika News
कोटा

Corona marriage postponed…कोरोना के चलते विधायक ने टाली बेटे-बेटी की शादी

मनोहरथाना विधायक गोविंद रानीपुरिया ने 13 मई को होने वाले अपने पुत्र एवं पुत्री के विवाह समारोह को टाल दिया है

कोटाMay 07, 2021 / 05:19 pm

Ranjeet singh solanki

Corona marriage postponed...कोरोना के चलते विधायक ने टाली बेटे-बेटी की शादी

Corona marriage postponed…कोरोना के चलते विधायक ने टाली बेटे-बेटी की शादी

Jhalawar.अकलेरा। कोरोना संक्रमण को देखते तथा लोगों को संदेश देने के लिए मनोहरथाना विधायक गोविंद रानीपुरिया ने 13 मई को होने वाले अपने पुत्र एवं पुत्री के विवाह समारोह को टाल दिया है। विधायक रानीपुरिया ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण हालात अत्यंत खराब है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आह्वान पर विवाह समारोह स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा है कि जिले की स्थिति कोरोना महामारी को लेकर अत्यंत भयानक है। ऐसे में विवाह समारोह आयोजित किया जाना अपने परिजनों व रिश्तेदारों की जान को जोखिम में डालने जैसा है। इसके चलते यह निर्णय लिया है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से भी अपील की है कि यदि संभव हो तो कुछ समय के लिए विवाह अथवा अन्य समारोह स्थगित कर दें। ताकि इस बीमारी का डटकर सामना किया जा सके। क्षेत्र की ग्राम पंचायत रुपारेल के सरपंच प्रतिनिधि ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बेटे की शादी को रोक दी है। रुपारेल तीनधार सरपंच प्रतिनिधि हरिसिंह गुर्जर ने बताया कि आगामी 20 व 21 मई को उसके पुत्र दीवान सिंह की शादी की तैयारियां की जा रही थी। शादी के कार्ड भी बांटे जा रहे थे।
विवाह समारोह आयोजक से एक लाख का जुर्माना वसूला।

अकलेरा। कोविड नियमों की अनदेखी कर विवाह समारोह आयोजित करना एक परिवार को उस समय महंगा पड़ गया जब सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुच कर आयोजक पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया और मौके पर ही वसूली की। तहसीलदार रामनिवास मीणा ने बताया कि कोविड.19 की वैवाहिक समारोह को लेकर गाइडलाइन बनी हुई है। इसके बावजूद भी अनदेखी करने पर टीम क्षेत्र में लगातार निगाह रख रही है। इसी के चलते बोरखेड़ी मालियन में एक विवाह के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ वह स्वयं मौके पर पहुंचे। यहां निर्धारित संख्या 31 से अधिक लोग विवाह समारोह में शामिल थे। आयोजक लालचन्द माली और अन्य सदस्यों को नियमों का हवाला देते हुए एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया। इस पर मौके पर ही यह राशि जमा कराई गई। गौरतलब है कि यहां दो लड़कियों का विवाह हो रहा था, जिसमे बारात भी आने से लोगों की संख्या निर्धारित 31 से अधिक हो गई। यहां टेंट लगे हुए थे। इसकी सूचना मिलने पर कार्यवाई की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो