scriptModified Lockdown 2.0 : छूट मिली, लेकिन गाइड लाइन की करनी होगी पालना | Modified Lockdown 2.0 : More relaxation has been given from 16 june | Patrika News
कोटा

Modified Lockdown 2.0 : छूट मिली, लेकिन गाइड लाइन की करनी होगी पालना

कोटा. त्रि-स्तरीय जनअनुशासन मॉडिफाइड लॉकडाउन 2.0 की गाइडलाइन में और अधिक छूट दी गई है। इस संबंध में मंगलवार को गृह विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी।

कोटाJun 15, 2021 / 09:13 pm

Deepak Sharma

Modified Lockdown 2.0 : छूट मिली, लेकिन गाइड लाइन की करनी होगी पालना

Modified Lockdown 2.0 : छूट मिली, लेकिन गाइड लाइन की करनी होगी पालना

कोटा. त्रि-स्तरीय जनअनुशासन मॉडिफाइड लॉकडाउन 2.0 की गाइडलाइन में और अधिक छूट दी गई है। इस संबंध में मंगलवार को गृह विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी। इसके दिशा-निर्देशों के अनुसार, लॉकडाउन प्रतिबंधों में बुधवार शाम 5 बजे से छूट और बढ़ाई गई है। अब सभी कार्यालयों, रेस्टोरेंट, जिम, खेल परिसर खुलेंगे, लेकिन यहां संभलकर जाना होगा।
कार्मिकों, संचालकों, खिलाडिय़ों, आगन्तुकों को सार्वजनिक स्थानों के लिए निर्धारित कोरोना प्रोटोकॉल जैसे मास्क पहनने और 2 गज की दूरी रखने की पालना करनी होगी। जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने बताया कि छूट मिली है, कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी होगी। ऐसा नहीं करने पर संक्रमण बढऩे का खतरा रहेगा। इसलिए गाइडलाइन नहीं मानने पर जुर्माना वसूला जाएगा।
तीन दुकानें सीज, 27 के चालान

कोटा. नगर निगम कोटा उत्तर की टीम ने मंगलवार को बाजारों व अन्य स्थानों पर कोविड गाइड लाइन के उल्लंघन पर व्यापारियों, ग्राहकों व अन्य लोगों के चालान बनाए। जबकि तीन दुकानों को सीज किया।
निगम के पुलिस उप अधीक्षक जसवीर मीना की अगुवाई में राजस्व अधिकारी नरेश राठौर, सहायक फायर आफिसर देवेन्द्र गौतम, नरेन्द्र शाक्यवाल व सुमित कंजोलिया मय टीम ने सूरजपोल गेट के पास योगेश ट्रेडर्स, जीएम प्लाजा में कैलाश जनरल स्टोर, जय जिनेन्द्र फैशन आदि दुकानों को सीज किया। दुकानदारों द्वारा बिना मास्क उपयोग के सामान बेचने पर चालान काटे। बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले पर जुर्माना राशि वसूल की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो