script5 लाख 88 हजार से ज्यादा मतदाता चुनेंगे गांवों की सरकार | More than 5 lakh 88 thousand voters will choose the government | Patrika News
कोटा

5 लाख 88 हजार से ज्यादा मतदाता चुनेंगे गांवों की सरकार

कोटा जिले में लाडपुरा, सांगोद, इटावा, सुल्तानपुर और खैराबाद पंचायत समिति में 91 सदस्यों का निर्वाचन होगा। जिले में 217 मतदान केन्द्रों पर 750 मतदान बूथ बनाए गए हैं। चुनाव ईवीएम के माध्यम से होंगे। जिले में पुरुष मतदाताओं की संख्या 3 लाख 6 हजार 139 और महिला मतदाताओं की संख्या 2 लाख 82 हजार 517 है।
 

कोटाNov 25, 2021 / 11:03 pm

Jaggo Singh Dhaker

el.jpg
कोटा. कोटा जिले में जिला परिषद सदस्य और पांच पंचायत समितियों के सदस्यों के चुनाव में 5 लाख 88 हजार 663 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। जिले में लाडपुरा, सांगोद, इटावा, सुल्तानपुर और खैराबाद पंचायत समिति में 91 सदस्यों का निर्वाचन होगा। जिले में 217 मतदान केन्द्रों पर 750 मतदान बूथ बनाए गए हैं। चुनाव ईवीएम के माध्यम से होंगे। जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए 19 अप्रेल 2021 को मतदाता सूची के अन्तिम प्रकाशन के अनुसार जिले में पुरुष मतदाताओं की संख्या 3 लाख 6 हजार 139 है और महिला मतदाताओं की संख्या 2 लाख 82 हजार 517 हैं और 7 मतदाता थर्ड जेण्डर हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी उज्ज्वल राठौड़ ने गुरुवार को चुनाव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने कहा, चुनाव के सभी प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित चुनाव कराने के लिए दिए गए दायित्वों समय पर निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि चुनाव होने तक कोई भी अधिकारी बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे। मतदान दल गठन एवं प्रशिक्षण के लिए शीघ्र तैयारियां पूरी कर पंचायत समितिवार मतदान दलों का गठन कर कार्मिकों को सूचित करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि चुनाव व्यवस्था एवं मतदान दलों में नियुक्त होने वाले सभी कार्मिकों का कोविड वैक्सीनेशन अनिवार्य हैं। ऐसे में सभी विभाग अपने कार्मिकों को कोविड टीकाकरण के लिए पाबन्द करें। इस अवसर पर अतिरिक्तजिला कलक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह, अतिरिक्त कलक्टर शहर महेंद्र लोढ़ा, अतिरिक्त आयुक्त आबकारी सुनीता डागा, यूआईटी सचिव राजेश जोशी, अतिरिक्त विकास आयुक्त नरेश मालव, जिला परिषद सीईओ ममता तिवाड़ी, डीआईजी स्टाम्प बालकृष्ण तिवारी सहित सभी प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Home / Kota / 5 लाख 88 हजार से ज्यादा मतदाता चुनेंगे गांवों की सरकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो