scriptआयुक्त ने ट्रेंचिंग ग्राउण्ड में देखा कचरे का पहाड़ | Municipal commissioner inspection arrangements Nanta Trenching Ground | Patrika News
कोटा

आयुक्त ने ट्रेंचिंग ग्राउण्ड में देखा कचरे का पहाड़

inspection सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया

कोटाOct 16, 2019 / 10:21 pm

Suraksha Rajora

आयुक्त ने ट्रेंचिंग ग्राउण्ड में देखा कचरे का पहाड़

आयुक्त ने ट्रेंचिंग ग्राउण्ड में देखा कचरे का पहाड़


कोटा. नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत व उपायुक्त ममता तिवाड़ी ने बुधवार को नान्ता स्थित ट्रेंचिंग ग्राउण्ड की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया व स्वास्थ्य अधिकारी सतीश मीना तथा ग्राउण्ड सह प्रभारी अजीत चौधरी को आवश्यक निर्देश दिए।
36 लाख के मुआवजे का चेक देने के बदले मांग रहे थे ढाई लाख की घूस, सरकारी लिपिक को बचा लिया, सहअभियुक्त की जमानत खारिज

आयुक्त व उपायुक्त ने ट्रेंचिंग ग्राउण्ड पहुंचकर कचरे की आवक व ग्राउण्ड में उसके संग्रहण की व्यवस्था को देखा और कचरा समय पर आने की व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान ग्राउण्ड पर कचरा परिवहन वाहनों के सम्बन्ध में संधारित किए जा रहे रिकॉर्ड का अवलोकन भी किया।
ग्राउण्ड की कच्ची सड़क का निरीक्षण किया। सड़क को डामर सड़क बनाया जाए। इससे कचरा लेकर आने वाले डम्पर ग्राउण्ड में आगे पड़ी खाली जगह तक पहुंच कर कचरा खाली कर सकेंगे। इसके बाद आयुक्त ने उम्मेदगंज स्थित निगम के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो