scriptधारीवाल का आदेश मिलते ही निगम अफसरों ने चलाई चाबुक | nager nigam kota | Patrika News
कोटा

धारीवाल का आदेश मिलते ही निगम अफसरों ने चलाई चाबुक

स्टेशन, गुमानपुरा क्षेत्र में ध्वस्त किए अतिक्रमण

कोटाFeb 24, 2020 / 10:54 pm

Ranjeet singh solanki

धारीवाल का आदेश मिलते ही निगम अफसरों ने चलाई चाबुक

धारीवाल का आदेश मिलते ही निगम अफसरों ने चलाई चाबुक

कोटा। नगर निगम प्रशासन एक सप्ताह के विराम के बाद सोमवार को फिर सक्रिय हो गया। निगम उपायुक्त कीर्ति राठौड़ व राजपाल सिंह की अगुवाई में अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने स्टेशन क्षेत्र, बाल मन्दिर रोड, गुमानपुरा तथा सिन्धी कॉलोनी के बाजार में अतिक्रमण हटाए। बाजारों में दुकानों के आगे सरकारी जमीन पर बने फु टपाथों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया। दो नालों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। दुकानों के बाहर आवागमन मार्ग पर रखे सामान को दुकानों के अंदर कराया। लोहे की तीन गुमटियों को जब्त कर लिया गया। कार्रवाई के दौरान क्षेत्र के कनिष्ठ अभियंता राकेश शर्मा व पंकज भी मौजूद थे। फिर निगम दस्ता स्टेशन क्षेत्र के मुख्य बाजार में पहुंचा और मुनादी कराकर दुकानों के बाहर रखे सामान को दुकानों के अंदर कराया। बाजार में एक कचौरी-नमकीन विक्रेता द्वारा अपनी दुकान के बाहर सरकारी जमीन के एक बड़े हिस्से पर लगाई गई भट्टी को हटवाया और बाहर रखे तख्ते को जब्त कर लिया गया। पक्के निर्माण को भी जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया। एक फ र्नीचर निर्माता व एक शूज विक्रेता की दुकान के बाहर आवागमन के मार्ग पर बनाए गए पक्के प्लेटफ ार्म को तोड़ दिया। अतिक्रमण कर रखी गई तीन लोहे की गुमटियों को दस्ते द्वारा जब्त कर लिया। इसके बाद टीम बाल मन्दिर रोड पर पहुंची और यहां स्थित पक्के नाले पर बने अतिक्रमण को हटाया। गुमानपुरा सिंधी कॉलोनी स्थित दुकानों के बाहर हो रहे अतिक्रमणों को भी हटाया गया।

Home / Kota / धारीवाल का आदेश मिलते ही निगम अफसरों ने चलाई चाबुक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो