scriptJEE MAIN के रेकार्डेड रेस्पांस जारी..17 तक कर सकेंगे चैलेंज… | NTA release recorded response of jeemain | Patrika News
कोटा

JEE MAIN के रेकार्डेड रेस्पांस जारी..17 तक कर सकेंगे चैलेंज…

14 से 17 जनवरी तक देखे जा सकेंगे रिकॉर्डेड रेस्पोंस
 

कोटाJan 14, 2019 / 09:07 pm

Rajesh Tripathi

kota news

JEE MAIN के रेकार्डेड रेस्पांस जारी..17 तक कर सकेंगे चैलेंज…

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जो कि इस वर्ष प्रथम बार पूर्णत: कम्प्यूटर बेस्ड 8 से 12 जनवरी के मध्य दो शिफ्टों में हुई। इसमें कुल 9 लाख 41 हजार 117 विद्यार्थी शामिल हुए थे। एनटीए द्वारा पहली बार जेईई मेन एग्जाम के विद्यार्थियों के प्रश्नपत्र व रिकॉर्डेड रेस्पोंस सोमवार को जारी कर दिए गए।
अफवाहों के बाजार पर सरकार सुस्त..लेकिन इस डिजिटल चाय
वाले ने पेश की अनोखी मिसाल…

विद्यार्थी जेईई मेन वेबसाइट पर दिए हुए विकल्प पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर, पासवर्ड अथवा जन्म दिनांक भरकर प्रश्नपत्र एवं रिकॉर्डेड रेस्पोंस डाउनलोड कर सकते हैं। दिए गए प्रश्नपत्र एवं रिकॉर्डेड रेस्पोंस में विद्यार्थियों द्वारा दिए गए प्रश्न के उत्तर तथा उत्तरों का स्टेटस भी जारी किया गया है।
लोकसभा चुनावों से पहले सरकार का मास्टरस्ट्रोक…बजरी को
लेकर बड़ा निर्णय…

साथ ही, विद्यार्थी के प्रश्नपत्र में प्रत्येक प्रश्न उसकी क्वेश्चन आईडी एवं उसके आंसर को भी ऑप्शन आईडी के साथ दर्शाया गया है। एनटीए ने इस संबंध में पब्लिक नोटिस जारी किया है, जिसके अनुसार विद्यार्थी 17 जनवरी शाम 5 बजे तक ही अपने प्रश्नपत्र एवं रिकॉर्डेड रेस्पोंस को देख सकते हैं। विद्यार्थियों को अपने प्रश्नपत्र एवं रिकॉर्डेड रेस्पोंस को डाउनलोड कर सेव करने की भी सलाह दी गई है, ताकि भविष्य में विद्यार्थी आवश्यकतानुसार इसका अध्ययन कर सके। अभी आंसर-की जारी नहीं की गई है।
मां की तकलीफ दूर करने के लिए सोचा था आइडिया , आज हजारों के रोजगार का जरिया बना

एक हजार रुपए शुल्क
वेबसाइट पर दिए गए इनर्फ ोमेशन बुलेटिन के अनुसार विद्यार्थी अपने रिकॉर्डेड रेस्पोंस से संतुष्ट न होने पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है, जिसका शुल्क प्रत्येक रिकॉर्डेड उत्तर के लिए एक हजार रुपए रखा गया है। विद्यार्थी शुल्क का भुगतान डेबिट व क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकता है। यह शुल्क वापस नहीं लौटाया जाएगा। हालांकि आपत्ति दर्ज करवाने के लिए विकल्प अभी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है

Home / Kota / JEE MAIN के रेकार्डेड रेस्पांस जारी..17 तक कर सकेंगे चैलेंज…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो