scriptसावधान ! पहले मोबाइल मैसेज, फिर कॉल और बैंक से उड़ाए 50 हजार रुपए | Online fraud from retired doctor of Kota | Patrika News
कोटा

सावधान ! पहले मोबाइल मैसेज, फिर कॉल और बैंक से उड़ाए 50 हजार रुपए

– कोटा के सेवानिवृत चिकित्सक से ऑनलाइन ठगी, बैंक संबंधी जानकारी देते ही खाते से उड़े- मोबाइल पर आया था बिजली बिल बकाया होने का मैसेज

कोटाAug 16, 2022 / 11:00 pm

dhirendra tanwar

सावधान ! पहले मोबाइल मैसेज, फिर कॉल और बैंक से उड़ाए 50 हजार रुपए

सावधान ! पहले मोबाइल मैसेज, फिर कॉल और बैंक से उड़ाए 50 हजार रुपए

कोटा. बोरखेड़ा थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। मोबाइल पर आए बिजली बिल बकाया होने व बिजली काट देने सम्बंधित सम्बंधित मैसेज के लिंक को खोलने के बाद आए कॉल पर ऑनलाइन ठग ने बैंक सम्बंधित जानकारी हासिल कर खाते से 50 हजार रुपए उड़ा लिए। पीडि़त ने पुलिस थाने पहुंचकर साइबर सेल में शिकायत की है।
आदित्य आवास निवासी सेवानिवृत्त चिकित्सक (फिजियौथेरेपिस्ट) रमेश कुमार व्यास ने बताया कि मंगलवार दोपहर 12 बजे करीब उनकी पत्नी के मोबाइल एक मैसेज आया। इसमें लिखा था कि आपका बिजली का बिल बकाया है। बिल जमा नहीं कराया तो बिजली काट दी जाएगी। मैसेज में एक लिंक भी दिया था, जिसे खोलने के बाद एक मोबाइल नम्बर मिला। उस नम्बर पर कॉल किया तो उस वक्त नहीं लगा। लेकिन कुछ ही मिनट बाद उस नम्बर से काल आ गया। उठाने पर बताया गया कि बिजली बिल बकाया है। बिजली काट दी जाएगी। ऑनलाइन ठग ने रमेश कुमार को ‘एनी डेस्कÓ एप डाउनलोन करने को कहा। यह एप डाउनलोड होने के बाद एक फार्म खुला, जिसमें बैंक से संबंधित सभी जानकारी भरने को कहा। रमेश कुमार ने फार्म में दर्शाई सभी जानकारी बैंक, बैंक एकाउंड आदि भर दिया और फार्म सम्मिट कर दिया। इसके एक डेढ़ मिनट बाद ही उनके बैंक एकाउंट से 24 हजार 500 रुपए, दूसरी बार में फिर 24 हजार 500 तथा तीसरी बार में 1 हजार रुपए निकल गए। रुपए निकलने के मैसेज आने के बाद उन्हें अहसास हुआ की उनके साथ ऑनलाइन ठगी हो गई। वह तत्काल नयापुरा स्थित यूको बैंक पहुंचे और एकाउंट व एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाया। रमेश कुमार ने बोरखेड़ा थाना पहुंच कर शिकायत दी है। साइबर सेल ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की है।

Home / Kota / सावधान ! पहले मोबाइल मैसेज, फिर कॉल और बैंक से उड़ाए 50 हजार रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो