scriptसाइबर ठगी से सावधान ! खुद को बैंककर्मी बताया और डेबिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर निकाल लिए 50 हजार | Online fraud through debit card kota news cyber Crime | Patrika News

साइबर ठगी से सावधान ! खुद को बैंककर्मी बताया और डेबिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर निकाल लिए 50 हजार

locationकोटाPublished: Feb 06, 2020 08:05:33 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

डेबिट कार्ड की अवधि समाप्त होने वाली है। इसे तुरंत अपडेट करने की आवश्यकता है

साइबर ठगी से सावधान ! खुद को बैंककर्मी बताया और डेबिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर निकाल लिए 50 हजार

साइबर ठगी से सावधान ! खुद को बैंककर्मी बताया और डेबिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर निकाल लिए 50 हजार

कोटा. दादाबाड़ी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी एक वृद्ध से बुधवार को साइबर ठगों ने 50 हजार रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया। इस बार ठग ने खुद को बैंककर्मी बताते हुए डेबिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर वारदात की।
भाइयों की शर्मनाक करतूत, किशोरी को बहलाकर ले गए मप्र ,बंधक बनाकर 10 दिन तक किया बलात्कार,अब ताउम्र सड़ेंगे जेल में

शास्त्री नगर निवासी मानमल श्रंृगी ने दादाबाड़ी थाने में दी शिकायत में बताया कि उसका बचत खाता एसबीआई बैंक की सीएडी सर्किल शाखा में है। उनके मोबाइल पर बुधवार शाम करीब पांच बजे फोन आया। इसमें फोन करने वाले ने अपना नाम राहुल शर्मा बताते हुए स्वयं को एसबीआई बैंक का अधिकारी बताया। ठग ने कहा कि आपके डेबिट कार्ड की अवधि समाप्त होने वाली है। इसे तुरंत अपडेट करने की आवश्यकता है।
ठग ने उनका डेबिट नम्बर बताया और उनसे ओटीपी नंबर देने को कहा। डेबिट कार्ड नम्बर बताने से उन्होंने उसे अधिकारी मान लिया और उन्होंने डेबिट कार्ड अपडेट करने के लिए सीवीवी नंबर बता दिया। इसके महज पांच सैकण्ड बाद ही उनके खाते से 49,999 रुपए का गोल्ड खरीदने का मैसेज आ गया और उनके खाते से रुपए कट गए। रुपए निकलने का पता उन्हें गुरुवार को पास बुक अपडेट करवाने पर चला। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज जांच शुरू की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो